हरदोई : यहां के जिला अस्पताल में तब अफरा-तफरी मच गई, जब एक पिता अचानक सांप को लेकर वहां पहुंच गया। दरअसल हुआ कुछ यूं था कि उसकी बेटी को सांप ने डस लिया था जिसे दिखाने पिता अस्पताल पहुंचा था। लेकिन जब डॉक्टरों ने उससे पूछा कि, ‘बेटी को किस सांप ने काटा है तो उसने झट से पास रखे झोले से सांप निकालकर दिखा दिया।
पिता संजय व घायल बेटी लक्ष्मी हरदोई के लोनार थाना क्षेत्र के गांव सरायरघो निवासी हैं। गुरूवार को जब लक्ष्मी खाना बनाने के लिए लकड़ियाँ बीन रही थी तभी उसे सांप ने काट लिया था।
ये भी पढ़ें - गुजर चला ‘नीरज’ का कारवां, कानपुर से क्यों रह गया था ये मलाल
इस बात की सूचना जब पिता संजय को मिली तो उन्होंने सांप को थैले में बंद कर लिया। इसके बाद वह देर शाम बेटी लक्ष्मी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उनके साथ में एक थैला भी था। जिसमें सांप था।
अस्पताल में तैनात कर्मचारियों ने जब सांप को देखा तो उनकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। इसके बाद काफी देर तक हंगामा चलता रहा। बरहाल संजय के मुताबिक़, उसने ऐसा इसीलिए किया ताकि जरुरत पड़ने पर सांप की पहचान हो सके।