तो क्या प्रवासियों ने बढ़ा दी यूपी में कोरोना संक्रमण की दर?
यूपी में विभिन्न राज्यों से आये प्रवासियों में 22.2 प्रतिशत प्रवासी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये है। यूपी की आशा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रवासियों के सर्वेक्षण में कुल 565 कोरोना लक्षण वाले प्रवासियों की जांच की गई।
लखनऊ: यूपी में अचानक से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के पीछे कही प्रवासियों का राज्य में आना तो नहीं है। यूपी के कोरोना संक्रमण के आकंडे़ तो यही बता रहे है। यूपी में विभिन्न राज्यों से आये प्रवासियों में 22.2 प्रतिशत प्रवासी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये है। यूपी की आशा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रवासियों के सर्वेक्षण में कुल 565 कोरोना लक्षण वाले प्रवासियों की जांच की गई।
प्रवासियों के बीच कोरोना के संक्रमण दर 22.2 प्रतिशत है
इनमें से 117 की जांच रिपोर्ट आ गई है, 26 की जांच पाजिटिव और 92 की निगेटिव आयी है। यूपी के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य और परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि इस सर्वेक्षण से पता चलता है कि प्रवासियों के बीच कोरोना के संक्रमण दर 22.2 प्रतिशत है। बता दे कि यूपी में कोरोना संक्रमण की औसत दर 2.6 प्रतिशत है।
ये भी देखें: 25 मई से शुरू होंगी घरेलू उड़ानें, यहां 21 मई से लॉकडाउन में मिलेगी बंपर छूट
प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य में नए मामलों में 70 प्रतिशत प्रवासी है। पहली से 18 मई के बीच, यूपी में 2296 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, इसमे 70 प्रतिशत प्रवासियों की संख्या करीब 1600 हो सकती हैं। इसके अलावा यूपी की विभिन्न प्रयोगशालाओं में पहली मई से 18 मई के बीच करीब 94000 कोरोना संक्रमण की जांच की गई। इन 94000 जांचों में से 1600 प्रवासियों की जांच का प्रतिशत देखा जाए तो करीब 1.7 प्रतिशत है।
प्रवासियों से कोरोना संक्रमण गांव फैलने की आशंका
प्रवासियों से कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए यूपी के स्वास्थ्य विभाग ने आशा कार्यकर्ताओं को कम से कम 3-4 बार इन प्रवासियों पर लगातार नजर बनाये रखने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही यूपी सरकार ने सभी प्रवासियों के फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड़ करवाया है। जिसके जरिए आने वाले डाटा पर भी पूरी नजर रखी जा रही है।
ये भी देखें: इस जगह पर ‘अम्फान’ करेगा पहला प्रहार, होगी इतनी तेज आवाज, कांप उठेंगे लोग
बता दे कि यूपी में पहली मई से पहले तक कोरोना संक्रमण के मामले कुछ जिलों से ही आ रहे थे लेकिन पहली मई के बाद प्रवासियों के वापस लौटने की प्रक्रिया शुरू होने पर यूपी सभी जिले इसकी चपेट में आ गये। अब तो कोरोना संक्रमण के अधिकतर मामले प्रवासियों में ही सामने आ रहे है। अभी मंगलवार को ही बस्ती में 50 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले है और यह सभी प्रवासी है।