सोनभद्र में 12 केंद्रों पर हुआ वैक्सीनेशन, 738 स्वास्थ्यकर्मियों को लगा कोरोना टीका
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ राम कुंवर ने बताया कि टीकाकरण के प्रथम चरण के अभियान में 16 जनवरी को पहली बार जिले के चार केंद्रों पर टीकाकरण की सफल शुरुआत की गई थी।
सोनभद्र : कोविड-19 संक्रमण को मात देने के लिए कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के प्रथम चरण में दूसरी बार शुक्रवार को जनपद के 12 केंद्रों पर टीकाकरण का शुभारंभ प्रातः 9:00 बजे से शुरू हुआ। इस बार 12 स्थानों पर 1204 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके सापेक्ष 738 हेल्थ वर्करों को टीकाकरण से प्रतिरक्षित किया गया।
टीकाकरण के प्रथम चरण
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ राम कुंवर ने बताया कि टीकाकरण के प्रथम चरण के अभियान में 16 जनवरी को पहली बार जिले के चार केंद्रों पर टीकाकरण की सफल शुरुआत की गई थी। इस दौरान 400 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित था जिसके सापेक्ष 232 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया।
जबकि प्रथम चरण में 7111 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाना था। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत दूसरी बार 22 जनवरी को जिले के 12 स्वास्थ्य केंद्रों पर 1204 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना टीका लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके सापेक्ष 738 लोगों को टीकाकरण से आच्छादित किया गया है ।
यह पढ़ें...कोरोना वैक्सीनेशन: UP में अब हर गुरुवार और शुक्रवार को होगा टीकाकरण
जनपद के चयनित 12 केंद्र
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी के मुताबिक जनपद के चयनित 12 केंद्रों में रावर्टसगंज स्थित मिशन अस्पताल में 60, जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढी में 65, साईनाथ हेलोस्टिक अस्पताल हिंदूवारी में 28 ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चतरा में 87, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगवा में 65, बभनी में 67,म्योरपुर में 38, एनटीपीसी शक्तिनगर अस्पताल में 64, हिंडाल्को अस्पताल रेणुकूट में 76, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केकराही में 49, धन्वंतरी चिकित्सालय बीजपुर में 79, अनपरा हॉस्पिटल में 60 लोगों का टीकाकरण किया गया।
टीकाकरण का नहीं है कोई साइड इफेक्ट
टीका लगवाने के बाद अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रेमनाथ ने बताया कि कोरोना टीका लगवाने से किसी प्रकार कि कोई दिक्कत महसूस नहीं हुई। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, यह टीका सभी लोग लगवाए। जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रशांत शुक्ला ने टीका लगवाने के बाद बताया कि इस टीके से कोई साइड इफेक्ट नहीं है ।
यह पढ़ें....प्रबुद्धजन सम्मेलन: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, देखें तस्वीरें
बाकी लोग भी करोना टीका लगवाएं। इससे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ एसके चतुर्वेदी ने टीका लगवाने के बाद बताया कि यह टीका सामान्य टीके की ही तरह है इससे कोई साइड इफेक्ट नहीं है। सभी लोग टीका लगवा कर सुरक्षित रहें। जिला अस्पताल के डॉक्टर ऋषि मुनि त्रिपाठी ने टीका लगवाने के बाद बताया कि पहले जैसा ही महसूस हो रहा है ।कोई परेशानी महसूस नहीं हुई और न ही कोई दुष्प्रभाव दिखाई दिया है। इससे डरने की जरूरत नहीं है सभी लोग अपनी बारी का इंतजार करते हुए टीका लगवाएं।
रिपोर्ट- ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी