Sonbhadra News:रेलवे क्रॉसिंग से सटी दुकानों में उठी लपटें, लाखों का सामान जलकर नष्ट, ट्रेनों का भी आवागमन हुआ प्रभावित
Sonbhadra News: रेलवे की अंडरग्राउंड केबल को भी क्षति पहुंची जिसके चलते ट्रेनों और माल गाड़ियों का भी आवागमन देर तक प्रभावित रहा। रेलवे राहत दल ने जली केबिलों को दुरुस्त किया तब जाकर रेलवे यातायात सामान्य हो पाया।
Sonbhadra News: रेणुकूट पुलिस चैकी क्षेत्र के हाईटेक रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित दुकानों में रहस्यमय परिस्थितियों में लगी आग ने लाखों का सामान खाक कर दिया। शुक्रवार की भोर में लगी आग से औद्योगिक नगरी रेणुकूट में देर तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। इसके चलते रेलवे की अंडरग्राउंड केबल को भी क्षति पहुंची जिसके चलते ट्रेनों और माल गाड़ियों का भी आवागमन देर तक प्रभावित रहा। रेलवे राहत दल ने जली केबिलों को दुरुस्त किया तब जाकर रेलवे यातायात सामान्य हो पाया।
Also Read
बताते हैं कि भोर में 3.30 बजे के करीब हाईटेक रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित चार दुकानों में अचानक आग लग गई। इस दौरान एक दुकानदार अंदर सो रहा था। जब उसे आग की लपट महसूस हुई तो वह दौड़कर बाहर आया। जब उसकी नजर अपनी दुकान की तरफ गई तो देखा की बड़ी-बड़ी लपटें उठाने का क्रम शुरू हो चुका था। तत्काल उसने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस और फायर बिग्रेड को दी। भोर मेन 4.30 बजे के करीब पहुंचे हिंडाल्को के फायर बिग्रेड दस्ते ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया।
ट्रेनों और माल गाड़ियों का आवागमन प्रभावित रहा
आज इतनी भयावह थी कि उसके चलते रेलवे के भी कई बाहरी और अंडरग्राउंड केबल जलकर नष्ट हो गए। इसके चलते ट्रेनों और माल गाड़ियों का आवागमन भी देर तक प्रभावित रहा। रेलवे राहत दल ने पहुंचकर केबिलों को दुरुस्त किया तब जाकर रेलवे का आवागमन सामान्य हो पाया। बताया गया है हाईटेक रेलवे क्रॉसिंग के समीप रामराज यादव, मुन्ना यादव, राजू यादव और राकेश ने दुकानें स्थापित कर रखी थीं। दूध-दही का धंधा करने वाले रामराज यादव दुकान में ही सो रहे थे। भोर में साढ़े तीन बजे अचानक उन्हें तेज गर्मी लगने लगी तो उनके नींद खुल गई। भागते हुए बाहर आया तो देखा कि उनकी और उनके आसपास की दुकानों से लपटें उठनी शुरू हो गई थीं।