सोनभद्र नरसंहार: सीएम देंगे पीड़ितों को ये बड़ी सौगात

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि कुल 1135 बीघा जमीन जो गलत ढंग से कोआपरेटिव सोसाइटी को दी गयी थी उसे बंजर जमीन घोषित कर दिया गया है। उस बंजर जमीन में से पट्टायोग्य 851 बीघा जमीन कुल 281 परिवारों को जमीन का पट्टा दिया जा रहा है।

Update: 2023-04-20 10:10 GMT

लखनऊ: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल सोनभद्र के उम्भा गांव पहुंचकर 350 करोड़ की 50 परियोजनाओं की सौगात देंगे साथ ही जमीनी विवाद में मृतक और घायलों के परिजनों के साथ करीब 281 लोगो को 851 बीघे जमीन का पट्टा भी देंगे ।

ये भी देखें : बाथरूम वीडियो! बंद दरवाजे के पीछे एक्ट्रेस की बिटिया, सामने आया ऐसा सीन

सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं । गांव में प्रधानमंत्री आवास और शौचालय के निर्माण का कार्य भी युद्धस्तर पर किया जा रहा है। गांव में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों का पूरा अमला तैयारियों में जुटा है।

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि कुल 1135 बीघा जमीन जो गलत ढंग से कोआपरेटिव सोसाइटी को दी गयी थी उसे बंजर जमीन घोषित कर दिया गया है। उस बंजर जमीन में से पट्टायोग्य 851 बीघा जमीन कुल 281 परिवारों को जमीन का पट्टा दिया जा रहा है।

ये भी देखें : सावधान घूस वालों: भैंस मिलेगी तुमको भी अगर किया ये कांड

इसमें से 11 मृतकों और 20 घायलो के परिवारों को अधिकतम साढ़े सात बीघा जमीन आवंटित की गई है, जैसा कि यह नियम बुंदेलखंड और सोनभद्र में ही लागू है। इनके अलावा सीएम योगी पूरे जिले की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे जिसकी लागत 340 करोड़ हैं।

Tags:    

Similar News