Sonbhadra: श्रमिकों के पंजीकरण की गति धीमी मिलने पर DM ने अधिकारियों को लगाई फटकार, रोका वेतन
Sonbhadra: डीएम चंद्रविजय सिंह ने ई-श्रम पोर्टल पर अब तक महज 55 श्रमिकों के पंजीकरण पर नाराजगी जताई और पंजीकरण कार्य देखने वाले अधिकारियों का वेतन भुगतान रोकने का निर्देश दिया।;
DM ने अधिकारियों के साथ की बैठक।
Sonbhadra: कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मुख्यमंत्री की विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान डीएम चंद्रविजय सिंह (DM Chandravijay Singh) के तेवर काफी तीखे रहे। ई-श्रम पोर्टल पर इस माह अब तक महज 55 श्रमिकों के पंजीकरण पर नाराजगी जताते हुए, पंजीकरण कार्य देखने वाले अधिकारियों का वेतन भुगतान रोकने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि कि ई-श्रम पोर्टल (e-shram portal) पर श्रमिकों के पंजीकरण के कार्य में तेजी लायी जाए। इसके लिए विकास खंडों में कैंप लगाए जाएं। निर्माण कार्यों से जुड़े विभागों में भी कैंप लगाकर, निर्माण कार्य से जुड़े श्रमिकों का पंजीयन तेजी से कराया जाए।
डीएम ने धीमे निर्माण कार्यों को तेजी लाने का दिया निर्देश
डीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (Prime Minister Housing Scheme Urban) के तहत निर्माण कार्यों की प्रगति धीमी पाए जाने पर पीओ डूडा को तेजी लाने का निर्देश दिया। प्रगति धीमी क्यों है, इसको लेकर जानकारी भी मांगी। वहीं कौशल विकास मिशन के तहत लोगों को अधिक से अधिक प्रशिक्षण देने और उसके माध्यम से लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने तथा इसको लेकर रोजगार मेला का आयोजन कराने की हिदायत कौशल विकास मिशन प्रबंधक और जिला सेवायोजन अधिकारी को दी।
इन योजनाओ को लेकर की समीक्षा
आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त हो रही शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता बरत रहे अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि पोर्टल पर मिलने वाली शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हिदायत के बावजूद जो शिथिलता बरतते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र प्रेषित किया जाएगा। आयुष्मान भारत, कृषि बीज उर्वरक, रसायन, गौवंश, पशु टीकाकरण, स्वच्छ भारत मिशन-शहरी व ग्रामीण, मनरेगा, पेेंशन, राशन कार्ड आदि से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी पात्रों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। सीडीओ सौरभ गंगवार, डीएफओ संजीव सिंह, सीएमओ डाॅ. आरएस ठाकुर, डीडीओ शेषनाथ चैहान, पीडी डीआरडीए आरएस मौर्या, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कुमार खैरवार, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी बनी रही।
झूमर नृत्य के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के श्रृंखला की शुरूआत
Sonbhadra: सीडीओ सौरभ गंगवार (CDO Saurabh Gangwar) ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के क्रम में मनाए जा रहे स्वतंत्रता सप्ताह और हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बृहस्पतिवार की शाम से झूमर नृत्य के जरिए इसका शुभारंभ भी कर दिया गया। 12 अगस्त को बैगा लोकनृत्य, 13 अगस्त को मादल लोकनृत्य, 14 अगस्त को डोमकच/धरकरी लोकनृत्य, 15 अगस्त को देशभक्ति भरे लोक गायन की सुंदर प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम शाम छह बजे से शुरू होकर रात आठ बजे तक चलेगा।
सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले कामगार की पत्नी को मिले 10.16 लाख
Sonbhadra: एनसीएल दुद्धीचुआ (NCL Dudhichua) से जुड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत मजदूर गोविंद साव की गत 22 अप्रैल को सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु को लेकर, उनकी पत्नी को 10 लाख 16 हजार 700 रूपये की मदद उपलब्ध कराई गई। डीएम चंद्रविजय सिंह ने बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट में मदद राशि का चेक, मृतक की पत्नी को प्रदान किया। एनसीएल दुद्धीचुआ के प्रशासनिक अधिकारी संदीप कुमार त्रिपाठी, कलेक्ट्रेट के सुरेश चंद्र शुक्ला सहित अन्य उपस्थित रहे।