Sonbhadra: इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल का अभियंताओं ने किया विरोध, प्रबंधन विरोधी लगाए नारे

Sonbhadra: केंद्र सरकार की तरफ से इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल 2022 में प्रदेश भर के जूनियर इंजीनियर एवं प्रोन्नत अभियंताओं ने जमकर प्रदर्शन किया गया और प्रबंधन विरोधी नारे लगाए गए।;

Update:2022-08-08 15:12 IST

Sonbhadra: इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल का अभियंताओं ने किया विरोध

Sonbhadra: केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल 2022 (Electricity Amendment Bill 2022) को लेकर की जा रही कवायद का विरोध तेजी से शुरू हो गया है। NCCOEEE और All India Federation of Power Diploma Engineers के बैनर तले प्रदेश भर के जूनियर इंजीनियर एवं प्रोन्नत अभियंताओं ने प्रदर्शन कर अमेंडमेंट बिल (Electricity Amendment Bill 2022) के विरोध में आवाज उठाई। सोनभद्र के अनपरा और ओबरा तापीय परियोजना के मुख्य द्वार भी जमकर प्रदर्शन किया गया और प्रबंधन विरोधी नारे लगाए गए।

अभियंताओं का कहना था कि केंद्र सरकार द्वारा विद्युत अधिनियम संशोधन विधायक 2022 (Electricity Amendment Bill 2022) ऊर्जा क्षेत्र में निजीकरण को बढ़ावा देने वाला, कर्मचारी एवं अवर अभियंता संवर्ग के हितों को प्रभावित करने वाला, उपभोक्ताओं और किसानों को महंगी बिजली प्रदान करने वाला है। इसलिए इसे किसी दशा में सही नहीं ठहराया जा सकता।

बिल को लेकर न दिखाएं जल्दबाजी: संगठन

संगठन के अध्यक्ष इं. सचिन राज (President Engineer Sachin Raj) और उपाध्यक्ष इं. सत्यम यादव (Vice President Engineer Satyam Yadav) ने बयान जारी कर कहा कि इस विधेयक को जल्दबाजी में संसद में न पारित कराया जाए। इसे बिजली उपभोक्ताओं तथा बिजली कर्मचारियों सहित सभी स्टेकहोल्डर्स से विस्तृत चर्चा करने के लिए, संसद की बिजली मामलों की स्टैंडिंग कमेटी को संदर्भित किया जाए। उन्होंने कहा कि बिजली संविधान की समवर्ती सूची में है जिसका तात्पर्य है कि बिजली के मामले में क़ानून बनाने में केंद्र और राज्य को बराबर का अधिकार है। इसके बावजूद किसी भी राज्य से कमेंट नहीं मांगा गया। अब इसे लोकसभा में रख कर संसदीय परंपरा का भी उल्लंघन किया जा रहा है।

10 को भी पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर जताएंगे विरोध

10 अगस्त को राजधानी लखनऊ सहित सभी जनपदों और परियोजना मुख्यालयों पर शाम चार बजे से छह बजे बिजली कर्मी विरोध प्रदर्शन करेंगे। सोमवार को अनपरा तापीय परियोजना (Anpara Thermal Project) मुख्य द्वार पर हुए विरोध प्रदर्शन में केंद्रीय महासचिव इं. अनूप वर्मा, सचिव इं. ज्ञानेंद्र सिंह पटेल, वित्त सचिव धर्मेंद्र सिंह यादव, संगठन सचिव मनोज पाल, इं. राजेश सिंह, लालचंद कुशवाहा, इं. सत्येंद्र कुमार, इं. दीपक बिंद आदि मौजूद थे l

Tags:    

Similar News