Sonbhadra: जंगल से अर्धनग्न हालत में मिली 30 वर्षीय महिला, लगाया आरोप, जंगल में ले जाकर युवकों ने की जबरदस्ती
Sonbhadra Latest News : यूपी के सोनभद्र जनपद में एक 30 वर्षीय महिला जंगल से अर्धनग्न हालत में मिली है। महिला ने आरोप लगाया है कि कुछ युवकों ने उसे जंगल में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती की है।;
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार : सोशल मीडिया
Sonbhadra News : चोपन थाना क्षेत्र के जवारीडाड़ इलाके में स्थित कब्बाखाडी के जंगल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शनिवार की सुबह एक 30 वर्षीय महिला को लहूलुहान तथा अर्धनग्न हालत में पाए जाने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची 112 नंबर पुलिस उसे एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन ले आई। वहां प्राथमिक उपचार के बाद पीड़िता को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मामले की जानकारी मिलने के बाद चोपन थाना और डाला चौकी की पुलिस के साथ ही एसओजी की टीम ने अस्पताल पहुंचकर पीड़िता से घटना के बारे में जानकारी ली। महिला की तरफ से कुछ लोगों द्वारा जबरिया जंगल में ले जाकर जबरदस्ती (छेड़छाड़) करने, एतराज पर उसकी पिटाई कर उसे लहूलुहान कर देने का आरोप लगाया गया है। इसके आधार पर पुलिस मामले की सच्चाई जांचने में जुटी हुई है।
महिला को आयी गंभीर चोट
पुलिस के मुताबिक मुताबिक महिला ने घटना के बारे में बताया की कुछ युवक उसे जबरिया स्कूटी पर बैठाकर जंगल में ले आए और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। विरोध जताने पर उसके साथ मारपीट, कपड़ा फाड़ना शुरू कर दिया। उसके चीखने, चिल्लाने पर आरोपी फरार हो गए। उधर, उपचार के दौरान चिकित्सकों ने बताया कि चेहरे पर गंभीर चोट के कारण महिला का जबड़ा टूट गया है, इसके कारण उसे बोलने में परेशानी हो रही है। मौके से सलवार, दुपट्टा और खुन से सनी मिट्टी को पुलिस ने जांच के लिए उठा लिया है।
पुलिस का कहना है कि पीड़िता का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। उसका मेडिकल भी कराया जा रहा है। आरोपियों को पकड़ने और मामले के खुलासे के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।