Sonbhadra News: जमीनी विवाद में महिला की नृशंस हत्या करने वाले प्रधान सहित दो गिरफ्तार

Sonbhadra News: महिला की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने प्रधान सहित दो को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। प्रधान पर मामले का प्लान बनाने और विनोद मौर्या पर हत्या की वारदात करने का आरोप है।;

Update:2023-02-17 20:45 IST

Photo of a bike burnt during arson in Sonbhadra (Pic: Newstrack)

Sonbhadra News: राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के नौगांव खुर्द गांव में बृहस्पतिवार को दबंगों द्वारा गरीब परिवार पर हमला बोल मचाए गए उत्पात और इस दौरान एक महिला की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने प्रधान सहित दो को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। प्रधान पर मामले का प्लान बनाने और विनोद मौर्या पर हत्या की वारदात करने का आरोप है। पूछताछ के बाद दोनों का चालान कर दिया गया। उनके खिलाफ धारा धारा 302, 307, 147, 148, 149, 323, 504, 506, 427, 120 बी, 34 आईपीसी और 7 सीएलए एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी दबिश का क्रम जारी है।

आरोपियों ने घर में की तोड़फोड़

बताते हैं कि नौगांव खुर्द गांव निवासी रामा बियार की पत्नी तारा देवी को मिले पीएम आवास के निर्माण को लेकर गांव के ही विनोद मौर्य से विवाद था। आरोपों के मुताबिक इस मामले को लेकर बृहस्पतिवार की सुबह 10 बजे के करीब गांव के ही विनोद मौर्य, सत्यजीत मौर्य, राजू मौर्य, आशु मौर्य, मिश्री मौर्य, कृष्णा मौर्य के दो बेटे ट्रैक्टर ट्राली-बाइक से तारा के घर पहुंचे और लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी-गड़ाासा से हमला बोलते हुए, निर्माणाधीन आवास में तोड़फोड़ की। मौके पर आगजनी भी हुई।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

इस वारदात में जहां ज्ञानमती की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं उसके पति रामअधार और पुत्र संतोष गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में जहां एसपी डा. यशवीर सिंह ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। वहीं, पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्र की अगुवाई वाली टीम ने दबिश देकर नौगांव खुर्द निवासी विनोद मौर्या पुत्र स्व. रामगति मौर्या और रामकृत मौर्या ग्राम प्रधान निवासी पुरूषोत्तमपुर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद दोनों का संबंधित धारा में चालान कर दिया गया। बताते चलें कि इस मामले को लेकर जहां गांव में खासी तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। वहीं हालात नियंत्रिण करने के लिए कई थानों की फोर्स को देर तक मूवमेंट करना पड़ा था।

Tags:    

Similar News