Sonbhadra: दिवाली पर पुलिस ने जरूरतमंदों के चेहरे पर लाई मुस्कान, मलिन बस्तियों-झुग्गियों में बांटे गिफ्ट-मिठाइयां
दिवाली के मौके पर सोनभद्र जिले में एसपी डॉ. यशवीर सिंह के निर्देशन में जगह-जगह पुलिसकर्मियों ने जरूरतमंदों, गरीब तबके के लोगों, मलिन बस्तियों में पहुंच लोगों के साथ खुशियां मनाई।;
Sonbhadra News : अमूमन अपनी सख्त छवि को लेकर चर्चा में रहने वाली पुलिस दीपावली पर्व (Diwali 2022) पर खुशियां बांटती नजर आई। एसपी डॉ. यशवीर सिंह (SP Dr. Yashveer Singh) के निर्देशन में रविवार (23 अक्टूबर 2022) को सोनभद्र जिले में जगह-जगह पुलिसकर्मी जरूरतमंदों, गरीब तबके के लोगों, मलिन बस्तियों में पहुंचकर बच्चों-बुजुर्गों के साथ दिवाली की खुशियां बांटते नजर आए। जिले में पुलिस के इस छवि की चारों तरफ चर्चा हो रही है।
चोपन गांव में बंटी मिठाइयां, मलिन बस्तियों में खुशी
चोपन में प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत की अगुवाई में पुलिस टीम गांव के मलिन बस्ती पहुंची। यहां बच्चों के साथ उत्साहपूर्वक दिवाली की खुशियां बांटी। इस दौरान बच्चों और बुजुर्गों में मिठाइयां, पटाखे, मोमबत्ती आदि सामग्री वितरित की गई। इससे बस्ती में उत्साह का माहौल रहा।
टिकुरिया गांव में भी बंटे पटाखे
इसी तरह करमा थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने थाने के अन्य पुलिसकर्मियों के साथ टिकुरिया गांव की बनवासी बस्ती पहुंचकर दीपावली की खुशियां बांटी। बच्चों और बुजुर्गों को मिठाइयां, पटाखे, मोमबत्ती आदि वितरित किये गए। पुलिसकर्मियों ने बस्ती के लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी। पुलिस ने बनबासी बस्तियों के लोगों के साथ कुछ देर समय भी व्यतीत किया। इससे बच्चों-बुजुर्गों के चेहरे खिल उठे।
डाला पीपर गांव के बच्चे भी उत्साहित दिखे
वहीं, हाथी नाला थाना प्रभारी रवींद्र प्रसाद थाने पर तैनात अन्य पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र के डाला पीपर गांव पहुंचे। यहां बच्चों के साथ उत्साहपूर्वक दीपावली की खुशियां साझा की। बच्चों और बुजुर्गों को मिठाइयां, पटाखे, मोमबत्ती आदि वितरित क उनके साथ समय बिताया। पुलिस की इस सहृदयता से जहां बच्चे काफी प्रसन्न दिखे। वहीं, बुजुर्गों ने पुलिस वालों को आशीष दिया और सकारात्मक पहल की सराहना की।