Sonbhadra News: पुलिस मुठभेड़ में हाईवे पर लूटपाट करने वाले दो इनामिया बदमाश गिरफ्तार, दोनों के पैर में लगी गोली, 25-25 हजार का था इना
Sonbhadra Crime News: जनवरी की रात देवरिया से गिट्टी का पैसा लेकर लौटते समय ट्रक चालक से सोनभद्र मिर्जापुर सीमा पर लूट की गई थी। लूट का स्थल सोनभद्र की सीमा में होने के कारण राबटर्सगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई थी;
Sonbhadra News: मुठभेड़ के दौरान रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने हाईवे पर लूटपाट करने वाले दो इनामिया बदमाशों को दबोचने में कामयाबी पाई है। दोनों पर पुलिस अधीक्षक की तरफ से 25-25 हजार का इनाम घोषित था। महज 72 घंटे के भीतर पीछा करते समय हुई दूसरी मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दावा किया जा रहा है कि दोनों बदमाश नए साल के पहले हफ्ते में सुकृत के पास की गई लूट में शामिल थे। अब तक हाइवे पर लूटपाट करने वाले गैंग के कुल 8 सदस्यों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
देवरिया से गिट्टी का पैसा लेकर लौटते वक्त चालक से की गई थी लूट:
बताते चलें कि गत तीन जनवरी की रात देवरिया से गिट्टी का पैसा लेकर लौटते समय ट्रक चालक से सोनभद्र मिर्जापुर सीमा पर लूट की गई थी। लूट का स्थल सोनभद्र की सीमा में होने के कारण राबटर्सगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई थी। प्रकरण में पुलिस को अहम कामयाबी तब लगी जब तीन-चार दिन पूर्व पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े एक सदस्य को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। वहीं पांच सदस्यों की बृहस्पतिवार की भोर में गिरफ्तारी की गई।
हिंदुआरी ओवरब्रिज पर पुलिस ने की घेराबंदी तो गांव की तरफ भाग निकले बदमाश
पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पुलिस गिरोह के शेष सदस्यों की सुरगति में जुटी हुई थी। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक बृहस्पतिवार की देर रात रॉबर्ट्सगंज पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि दो बदमाश जिन्होंने 3/4 जनवरी की रात सुकृत क्षेत्र में ट्रक चालक से लूट की वारदात की थी और वह रुपये 25,000- 25,000 के इनामिया हैं, रॉबर्ट्सगंज से हिंदुआरी की तरफ जा रहे हैं। उनकी योजना किसी घटना को अंजाम देने की है। इस सूचना पर भरोसा करके रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने हिंदुआरी के पास बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाश मोटर साइकिल से हिंदुआरी ओवरब्रीज पार करके नीचे से उतरकर होना-हिनौता गांव की तरफ भागने लगे।
गांव के रास्ते से भागते वक्त बदमाशों ने की पुलिस पर फायरिंग : एएसपी
अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि गांव के कच्चे रास्ते से भागते वक्त बाइक फिसल गई जिस बदमाश वहीं गिर गए। पीछे से पुलिस टीम को आता देख उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और मौके सहित दोनों को गिरफ्त में ले लिया गया। उनकी पहचान साहिल यादव निवासी गौरा कला थाना चौबेपुर और राहुल यादव निवासी मेहगवां थाना राजातालाब जिला वाराणसी के रुप में हुई। दोनों बदमाशों के कब्जे से दो तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक पल्सर बाइक, दो मोबाइल फोन और लूट का नगद 16,500 रुपये बरामद किया गया। वहीं, घायल दोनों बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
पुलिस टीम में इनकी रही मौजूदगी
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राबर्ट्सगंज सत्येंद्र राय, एसआई कमल नयन दूबे प्रभारी चौकी कस्बा राबर्ट्सगंज, एसआई आशुतोष राय प्रभारी चौकी हिंदुआरी थाना रॉबर्ट्सगंज, एसआई बृजेश पाण्डेय प्रभारी चौकी सुकृत सहित अन्य पुलिस कर्मियों की मौजूदगी रही।