Sonbhadra News: वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर डीजल भरा टैंकर पलटा, हालात काबू करने को लगानी पड़ी सीआईएसएफ
Sonbhadra News: सोनभद्र में शक्तिनगर थाना क्षेत्र के खड़िया में रेलवे पुल के पास शनिवार को दोपहर बाद हाइवे पर डीजल लदा टैंकर पलटने से अफरातफरी मच गई।
Sonbhadra News: शक्तिनगर थाना क्षेत्र के खड़िया में रेलवे पुल के पास शनिवार को दोपहर बाद हाइवे पर डीजल लदा टैंकर पलटने से अफरातफरी मच गई। उससे तेल के हुए रिसाव ने मौके पर अफरातफरी की स्थिति बना दी। हालात को देखते हुए पुलिस ने सीआईएसएफ से संपर्क साधा। पहुंचे दमकल दस्ते ने घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद हालात को पूरी तरह से काबू कर लिया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
अनियंत्रित होकर टैंकर पलट गया
चंदौली जिले में दीनदयाल उपाध्याय नगर के पास अलीनगर में स्थित इंडियन आयल के डिपो से एक टैंकर डीजल लोड कर एनसीएल के लिए जा रहा था। रास्ते में जैसे ही वह खड़िया स्थित रेलवे पुल के पास पहुंचा, अनियंत्रित होकर पलट गया। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर हुए हादसे ने जहां अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न कर दी।
वहीं आग लगने की संभावनाओं ने रास्ते से गुजर रहे लोगों को बेचैन करके रख दिया। लगातार तेल रिसाव और किसी भी क्षण आग लगने की संभावनाओं को देखते हुए शक्तिनगर पुलिस ने एनटीपीसी के सिंगरौली परियोजना प्रबंधन से संपर्क साधा।
सड़क पर चारों तरफ फैला तेल
वहां से सीआईएसएफ के फायर विंग को सूचना दी गई। जानकारी मिलते निरीक्षक सीएफ हुसैन, सहायक उपनिरीक्षक अनिल कुमार प्रसाद, आरक्षक अग्नि पंकज कुमार एवं अन्य की अगुवाई में पहुंचे फायर बिग्रेड दस्ते ने हालात नियंत्रित करने के लिए सबसे पहले वाहन को किनारे लगाया। इसके बाद सड़क पर फैले तेल को पूरी तरह साफ कर किसी तरह के हादसे की संभावना को खत्म कर दिया।