Sonbhadra News: कौशल विकास केंद्र के ट्रेनर ने छात्रा से बनाया अवैध संबंध, दूसरी जगह शादी की बात चली तो वायरल किया वीडियो

Sonbhadra News: कौशल विकास केंद्र के ट्रेनर ने गुरू-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करते हुए छात्रा के साथ अवैध संबंध बनाया। जब परिवार वालों ने दूसरी जगह शादी की बात की तो छात्रा का वीडियो वायरल कर दिया।;

Update:2023-10-24 16:55 IST

सोनभद्र में कौशल विकास केंद्र के ट्रेनर को पुलिस ने किया गिरफ्तार (न्यूजट्रैक)

Sonbhadra News: कौशल विकास केंद्र में एक समुदाय विशेष के ट्रेनर ने गुरू-शिष्य के रिश्ते को तार-तार कर दिया। उसने न केवल छात्रा को बरगलाते हुए उसके साथ अवैध संबंध बनाया। बल्कि परिवार वालों की तरफ से जब उसकी शादी तय होने लगी तो उसमें रोड़ा अटकाने के लिए छात्रा का वीडियो वायरल कर दिया। मामला को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। लोकलाज की वजह से परिवार वाले तहरीर देने सामने नहीं आए तो गांव के प्रधान ने आगे आकर पुलिस को तहरीर दी। इसके आधार पर पुलिस ने धारा 376, 295ए आईपीसी और 67ए आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कौशल विकास केंद्र पर प्रशिक्षण लेने आती थी छात्रा

बताते हैं कि विंढमगंज थाना क्षेत्र की एक छात्रा महुली कस्बा निवासी शहजाद आलम पुत्र अली शेर आलम के घर में स्थित कौशल विकास केंद्र में व्यवसायिक ट्रेड के तहत प्रशिक्षण लेने आती थी। इस प्रशिक्षण केंद्र शहजाद आलम प्रशिक्षक का काम करता था। उसने छात्रा को अपनी बातों में बरगलाकर उसके साथ न केवल अवैध संबंध बनाया, बल्कि उसके साथ संबंध बनाते हुए अपने चेहरे के साथ वीडियो बना ली। ग्रामीणों के मुताबिक प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद युवती ने केंद्र पर जाना बंद कर दिया तो आरोपी उस पर दबाव बनाने लगा। इसी बीच परिवार वालों ने उसकी दूसरी जगह शादी की बातचीत शुरू कर दी। बताते हैं कि इसमें अडं़गा डालने के लिए उसने वीडियो वायरल कर दिया। जब यह वीडियो सोशल वीडिया पर वायरल होना शुरू हुआ तो हड़कंप मच गया।

प्रधान ने थाने पहुंचकर पुलिस को सौंपी तहरीर

महुली प्रधान अरविंद कुमार ने विंढमगंज थाने पहुंचकर तहरीर दी कि 22 अक्टूबर को उनके मोबाइल में व्हाट्सएप पर एक विडियो प्राप्त हुआ जिसमें महुली निवासी युवक शहजाद एक युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में अश्लील हरकत करते हुए दिखाई दे रहा है। उसके घर में ही कौशल विकास सेंटर स्थापित है, जिसमें वह ट्रेनर है। तहरीर के क्रम में मामला दर्ज कर अधिकारियों को वाकए की जानकारी दी गई।


एसपी ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

एसपी डॉ. यशवीर सिंह के संज्ञान में जैसे ही यह मामला आया उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ तिवारी और क्षेत्राधिकारी दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल को तत्काल वायरल वीडियो मामले की पड़ताल करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह ने चंदेल ने बताया कि निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक विंढमगंज श्याम बिहारी की अगुवाई वाली टीम ने आरोपी शहजाद आलम को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस जांच में हो सकते हैं और भी खुलासे

लोगों के मुताबिक आरोपी लड़कियों को अपनी जाल में फंसाकर वीडियो बनाता है और इसके जरिए धमकाकर उनका शोषण करता है। लोगों का कहना है कि पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो आरोपी के और भी कारनामे सामने आ सकते हैं।

Tags:    

Similar News