Sonbhadra News: खेलकूद में घोरावल-करमा और चतरा ब्लाक का दबदबा, बाल क्रीड़ा महोत्सव का रंगारंग आगाज
Sonbhadra News: इससे पहले प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज किया गया। डीएम चंद्रविजय सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।;
27th district level children sports competition
Sonbhadra News: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में आयोजित 27वीं जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह में खो-खो, कबड्डी, दौड़, ऊंची कूद, बाली-बाल, हैण्डबाल, योग, राष्ट्रीय लोक गीत आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। पहले दिन की प्रतियोगिता में घोरावल, करमा और चतरा ब्लाक के स्कूली बच्चों का दबदबा रहा। मंगलवार की शाम प्रतियोगिता का फाइनल परिणाम घोषित किया जाएगा।
इससे पहले प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज किया गया। डीएम चंद्रविजय सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शांति के प्रतीक गुब्बारे आसमान में छोड़े गए। आदिवासी नृत्य करमा, लोकगीत, सरस्वती वंदना, स्वागत गीत के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
खेल से बच्चों की प्रतिभा निखारने में मिलती है मदद: डीएम
जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने कहा कि खेल से हमें प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है। प्रतिस्पर्धा भविष्य में आगे बढ़ने के लिए जरूरी है। कहा कि खेल के माध्यम से बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने में मदद मिलती है। इसके लिए जरूरी है कि होनहार खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। जिन बच्चों की स्थिति ठीक नहीं है और वह खेल के प्रति रूचि रखता है, तो उसकी हर संभव मदद की जाए। डीएम ने अपने स्तर से भी प्रतिभावान बच्चों की हर संभव मदद का भरोसा दिया।
खेल के प्रति रूचि रखने वाले बच्चों के अभिभावकों को किया गया जागरूक
डीएम ने कहा कि खेल के प्रति रूचि रखने वाले बच्चों को खेल के क्षेत्र में लाया जाए। इसके लिए बच्चों और अभिभावकों को जागरूक किया जाए। कहा कि जिस तरह से जिले के रामबाबू ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर जनपद का नाम रौशन किया है। उसी तरह और बच्चों को भी आगे आने की जरूरत है। संचालन शिक्षक राकेश त्रिपाठी ने किया। वर्षा रानी की तरफ से तैयार की गई रंगोली आकर्षण का केंद्र रही। डायट प्राचार्य प्रकाश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री नवीन पाठक, जिला पूर्ति अधिकारी गौरीशंकर शुक्ला, बीईओ बृजेश सिंह, अरविंद यादव, धनंजय सिंह, अशोक सिंह, पीएस राम समेत अन्य मौजूद रहे।