UP Board Result: गांव की प्रतिभाएं शहरों पर भारी, अक्षय ने इंटर तो मंशू ने हाईस्कूल किया टॉप
UP Board Result: हाईस्कूल की परीक्षा में जय ज्याति इंटर कालेज चुर्क के मंशु कुमार ने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। उसने 96.33 प्रतिशत (578/600) अंक प्राप्त किया। परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यार्थियों, कॉलेजों में उत्साह का आलम रहा।
UP Board Result: यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार सोनभद्र के होनहारों ने मजबूती से परचम लहराया। 24 विद्यार्थियों ने जिले के हाईस्कूल-इंटर टॉपटेन में जगह बनाने के साथ ही, इंटर की परीक्षा में जिला टॉप करने वाले कलावती देवी शिक्षण संस्थान पगिया, खैराही के अक्षय कुमार को 96.20 प्रतिशत (481/500) ने प्रदेश के टॉपटेन में भी जगह अर्जित करते हुए, नौवां स्थान हासिल किया। वहीं, हाईस्कूल की परीक्षा में जय ज्याति इंटर कालेज चुर्क के मंशु कुमार ने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। उसने 96.33 प्रतिशत (578/600) अंक प्राप्त किया। परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यार्थियों, कॉलेजों में उत्साह का आलम रहा।
सोनभद्र में इंटर में टॉपटेन की यह रही स्थिति
इंटर में कलावती देवी शिक्षण संस्थान पगिया, खैराही के अक्षय कुमार ने 96.20 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम, आदित्य बिड़ला इंटर कालेज रेणुकूट के अमन गुप्ता ने 95.20 प्रतिशत अंक अर्जित कर द्वितीय और एसआरके सिंह इंटर कालेज पुरना घोरावल के अमन यादव ने 94.60 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा, अयाज अंसारी ने 94 प्रतिशत अंक पाकर चौथा स्थान हासिल करने में कामयाबी पाई। डॉक्टर अंबेडकर सरस्वती विद्या मंदिर अनपरा के कोमल सोनी और मां विंध्यवासिनी इंटर कालेज पांपी कसयां कला के हर्ष कुमार ने 93.60 प्रतिशत अंक अर्जित कर पांचवां, आदित्य बिड़ला इंटर कालेज रेणुकूट के आदित्य कुमार यादव ने 93.40 प्रतिशत अंक अर्जित कर छठवां, डॉक्टर अंबेडकर सरस्वती विद्या मंदिर अनपरा की दानिया फिरदौस ने 93.20 प्रतिशत अंक अर्जित कर सातवां, श्री चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कालेज मधुपुर की अंजली सिंह ने 93 प्रतिशत अंक पाकर आठवां, डॉक्टर अंबेडकर सरस्वती विद्या मंदिर अनपरा के अवनीश कुमार ने 92.80 प्रतिशत अंक हासिल कर नौवां, जंगबहादुर सिंह इंटर कालेज शाहगंज के अजय कुमार ने 92.60 प्रतिशत अंक अर्जित कर 10 वां स्थान प्राप्त किया।
सोनभद्र में हाईस्कूल में टॉपटेन की यह रही स्थिति
जय ज्योति इंटर कालेज के मंशु कुमार ने 69.33 प्रतिशत अंक के साथ जिले में पहला, एसआरके इंटर कालेज पुरना घोरावल की आयुषी ने 96.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा, वीएस ग्रामोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवारी चोपन के अमरेश कुमार यादव 573 अंक अर्जित कर तीसरा स्थान प्राप्त करने में कामयाबी पाई। इसी तरह जय ज्योति इंटर कालेज चुर्क की साक्षी मिश्रा (95.33 प्रतिशत) ने चौथा, सोनांचल इंटर कालेज घोरावल की रूबी कुमारी (95 प्रतिशत) ने पांचवां, विमला इंटर कालेज राबटर्सगंज की श्यामली यादव (94.83 प्रतिशत) ने छठवां, आदित्य बिड़ला इंटर कालेज रेणुकूट की अंजली कुमारी (94.67 प्रतिशत) ने सातवां, एसआरके सिंह इंटर कालेज पुरना घोरावल के संस्कृति साहनी (94.33 प्रतिशत) ने आठवां, राजकीय इंटर कालेज घोरावल के विकास (94.17 प्रतिशत) ने नौवां, सरस्वती विद्या मंदिर खड़िया, योगीचौरा के प्रतिभा कुशवाहा, जय ज्योति इंटर कालेज चुर्क के निलेश न्यूटॉन, श्री हरिकृष्ण कुशवाहा इंटर कालेज बेलखुरी, राबटर्सगंज के प्रकाश, गीतांजली पब्लिक स्कूल डुमरिया, भरौली, घोरावल की माधुरी ने (93.83 प्रतिशत) 10वां स्थान अर्जित कर जिले और विद्यालय का मान बढ़ाया।