Sonbhadra News: आकर्षण का केंद्र रहा महादेव का अर्धनारीश्वर श्रृंगार, भक्तों को आह्लादित करती रही अलौकिक छवि
Sonbhadra News: बरैला महादेव का दो दिवसीय वार्षिक श्रृंगार महोत्सव भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहा। यहां मौजूद महादेव का अर्धनारीश्वर स्वरूप जहां अपने अनुपम सौंदर्य के चलते श्रद्धालुओं के श्रद्धा का केंद्र बना रहा।
Sonbhadra News: जिला मुख्यालय क्षेत्र के बरैला महादेव का दो दिवसीय वार्षिक श्रृंगार महोत्सव भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहा। यहां मौजूद महादेव का अर्धनारीश्वर स्वरूप जहां अपने अनुपम सौंदर्य के चलते श्रद्धालुओं के श्रद्धा का केंद्र बना रहा। वहीं, महादेव की अलौकिक छवि यहां पहुंचने वाले हर भक्त को आह्लादित किए रही। बरैला बाबा भोलेनाथ श्रृंगार समिति की तरफ से आयोजित समिति की तरफ से भोलेनाथ का अर्धनारीश्वर स्वरूप में किया गया। मनोहारी श्रृंगार बुधवार की देर रात तक अपनी अनुपम छटा बिखेरता रहा। सुबह से देर शाम तक भक्तों की तरफ से लगातार दर्शन-पूजन का क्रम चलता रहा। सुबह 8 बजे आरती और प्रसाद वितरण के साथ श्रृंगार दर्शन की शुरूआत की गई।
भजन-कीर्तन, कजरी गायन का चलता रहा दौर
चोपन से आए कलाकारों ने रामायण पाठ, भजन, कीर्तन, कजरी गायन की अद्भुत प्रस्तुति दी। ‘नमो नमो श्रीशंकरा, भोले नाथ शंकरा। तेरे जाप के बिना चले ये सांस किस तरह..।। ‘‘कोई कहे तू काशी में है, कोई कहे कैलाश, जब जब तुझे पुकारा बाबा तू था मेरे पास..’’, ‘हम दीवाने महादेव के हम दीवाने, तेरी माया न जाने बाबा हम हैं तेरे दीवाने’, ‘जयकाल महाकाल विकराल शंभू, जीवन हो या मृत्यु, दोनो ही तुम हो’, शिव समाये मुझमे और मै शून्य हो रहा हूं, क्रोध को लोभ को मै भस्म कर रहा हू़ं... जैसे भजनों को भक्ति की ऐसी लहर बिखरी कि मौजूद हर शख्स शिव की भक्ति में झूम उठा। बताया गया कि बृहस्पतिवार को दोपहर बाद हवन और महाप्रसाद वितरण के साथ बरैला महादेव के दो दिवसीय श्रृंगार महोत्सव का समापन किया जाएगा।
कार्यक्रम में इनकी रही प्रमुख सहभागिता
श्रृंगार कार्यक्रम में समिति के संयोजक विकास वर्मा, जेबी सिंह, राजेन्द्र कुमार केशरी, संजय जायसवाल, श्याम सुन्दर केशरी, रामप्रसाद यादव, अजीत जायसवाल, सौरभ अजय सिंह, अतुल, नन्दलाल केशरी, अशोक श्रीवास्तव, मुन्नू पहलवान, केदार, विभम सिंह, अशोक विश्वकर्मा, अमित वर्मा, संदीप चौरसिया, हरिहर केशरी, किशन केशरी, संदीप केशरी सोनू, देवाशीष, दिव्यांश जायसवाल, नन्दकिशोर, सुनील विश्वकर्मा आदि ने कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सहभागिता दर्ज कराई।