Sonbhadra News: रेणुका नदी में डूबे किशोर और युवक के शव बरामद, गोताखोरों के साथ ही पीएसी-एसडीआरएफ ने चलाया 72 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन

Sonbhadra News: ओबरा थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव के पास रेणुका नदी मे पानी के बीच उभरी चट्टान पर खड़े होकर सेल्फी लेते समय गिरने से डूबे किशोर और युवक का शव लगभग घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बरामद कर लिया गया ।

Update: 2023-12-13 14:16 GMT

रेणुका नदी में डूबे किशोर और युवक के शव बरामद, गोताखोरों के साथ ही पीएसी-एसडीआरएफ ने चलाया 72 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: ओबरा थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव के पास रेणुका नदी मे पानी के बीच उभरी चट्टान पर खड़े होकर सेल्फी लेते समय गिरने से डूबे किशोर और युवक का शव लगभग घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बरामद कर लिया गया । जैसे ही दोनों के शव बाहर आए, चमत्कार की उम्मीद में टकटकी लगाए परिजन दहाड़े मार कर रो पड़े। घटना को लेकर सोनभद्र से गाजीपुर तक कोहराम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

बताते चलें कि क्षेत्राधिकारी ओबरा कार्यालय में तैनात गाजीपुर के बरदहा निवासी मुंशी सुभाष मौर्य के यहां आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में उसका भाई मुकेश मौर्य 25 वर्ष और ओबरा थाने में तैनात दीवान अरविंद कुमार निवासी जादूराजा थाना शादियाबाद गाजीपुर का भतीजा अंकित कुमार 16 वर्ष आए हुए थे। रविवार की दोपहर ओबरा थाने में ही तैनात एक पुलिसकर्मी के रिश्तेदार आशुतोष कुशवाहा निवासी मांडा खास प्रयागराज के साथ रेणुका नदी की तरफ टहलने के लिए गए हुए थे। इस दौरान खैरटिया गांव के पास रेणुका नदी पर नवनिर्मित पुल के नीचे उतरकर, पानी के बीच उभरी चट्टान पर खड़े होकर सेल्फी खींचने लगे। संतुलन बिगड़ने के कारण तीनों पानी में गिर पड़े।

अंकित का शव बरामद कर लिया गया

आशुतोष किसी तरह खुद को बचाकर बाहर निकल आया। वहीं, अंकित और मुकेश गहराई में जाने के कारण डूब गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कर दी लेकिन रविवार की देर शाम तक जब कोई कामयाबी नहीं मिली तो वाराणसी से पीएसी और एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई। सोमवार और मंगलवार को सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद मंगलवार को मुकेश का और बुधवार को अंकित का शव बरामद कर लिया गया। क्षेत्राधिकारी, ओबरा डॉक्टर चारू द्विवेदी ने बताया कि दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मुकेश का शव मंगलवार को और अंकित का शव बुधवार को बरामद किया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Tags:    

Similar News