Sonbhadra News: निजीकरण सहित विभिन्न मसलों पर कोल ट्रेड यूनियनों का प्रदर्शन, मनाया काला दिवस
Sonbhadra News: कोल इंडिया आईटीआई एम्पलाईज एसोसिएशन (सीटिया) सहित अन्य कोल ट्रेड यूनियनों-संगठनों ने सोमवार को निजीकरण सहित विभिन्न मसलों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए काला दिवस मनाया।;
Sonbhadra News: सीटू से संबद्ध कोल इंडिया आईटीआई एम्पलाईज एसोसिएशन (सीटिया) सहित अन्य कोल ट्रेड यूनियनों-संगठनों ने सोमवार को निजीकरण सहित विभिन्न मसलों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए काला दिवस मनाया। सीटिया के एनसीएल जोन अध्यक्ष प्रकाश पटेल की अगुवाई में एनसीएल बीना परियोजना के विद्युत एवं यांत्रिकी टाइम ऑफिस पर प्रदर्शन कर आवाज उठाई गई।सरकार की तरफ से 44 केंद्रीय श्रम कानून और 100 से अधिक राजकीय कानून को समाप्त कर चार कानून बनाने के लिए लोकसभा में पारित किए गए बिल पर विरोध जताते हुए कहा गया कि यह श्रमिकों के संगठित होने और हड़ताल करने के अधिकार पर प्रतिबंध लगाता है।
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नियमित वेतन वाली नौकरियों को भी अस्थायी बनाया जा रहा है। श्रमिकों को शोषण का सामना करना पड़ रहा है, उनके पास कोई निश्चित कार्य घंटे या कर्मचारी लाभ नहीं हैं। अधिकांश निगमों के पास न्यूनतम वेतन नीति भी नहीं है। सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरियों का निजीकरण किया जा रहा है। निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को कम वेतन पर अधिक काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
लागू हुआ कानून तो असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए भी मुश्किल होंगे हालात
वक्ताओं का कहना था कि लोकसभा में पारित चारों कानून को यदि लागू किया गया तो इससे संगठित क्षेत्र ही नहीं, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। कहा कि इस बिल को वापस लिए जाने तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। बीना में बीना शाखा अध्यक्ष मनोज शर्मा, सचिव सत्य प्रकाश, ककरी परियोजना में शाखा के सचिव प्रशांत सिंह, अध्यक्ष सर्वेश सिंह सहित अन्य ने टाइम ऑफिस पर प्रदर्शन करते हुए विरोध दर्ज कराया।