डाला गोलीकांडः शहीद श्रमिकों को याद कर नम हुई आंखे, सांकेतिक चक्काजाम कर दी श्रद्धांजलि
33 वर्ष पूर्व दो जून दिन के दिन डाला सीमेंट फैक्ट्री के दर्जनों कामगार, कंपनी को डालमिया को हाथों सौंपने का विरोध कर रहे थे। विरोध जता रहे श्रमिकों पर दोपहर तीन बजकर 20 मिनट पर न केवल बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया गया।;
Sonbhadra News: दो जून को दो रोटी के लिए शहीद होने वाले श्रमिकों को याद कर रविवार को सैकड़ों आंखें नम हो गई। अमर शहीदों की 33वीं पुण्यतिथि पर रविवार को सैकड़ों लोगों ने पहले वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर सांकेतिक चक्का जाम किया। इसके बाद शहीद स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर भीगी आंखों से श्रद्धांजलि दी। इस दौरान डाला तेरा यह बलिदान, याद करेगा हिंदुस्तान.. के नारे गूंजते रहे।
बताते चलें कि 33 वर्ष पूर्व दो जून दिन के दिन डाला सीमेंट फैक्ट्री के दर्जनों कामगार, कंपनी को डालमिया को हाथों सौंपने का विरोध कर रहे थे। यह बात तत्कालीन मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्रित्व वाली सरकार को नागवार गुजरी और विरोध जता रहे श्रमिकों पर दोपहर तीन बजकर 20 मिनट पर न केवल बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया गया बल्कि गोलिया भी झोंकी गई, जिसकी चपेट में आकर राजकीय सीमेंट निगम के कर्मचारी रामप्यारे कुशवाहा ,शैलेंद्र कुमार राय, सुरेंद्र दुबे, बालगोविंद, रामधारी , रामनरेश राम , नंद कुमार गुप्ता , दीनानाथ और छात्र राकेश उर्फ जयप्रकाश त्रिपाठी शहीद हो गए थे । वहीं सैकड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तब से अब तक यहां प्रतिवर्ष दो जून को गोलीकांड वाले समय पर उन शहीदों की याद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम जारी है।
इसी कड़ी में रविवार की दोपहर वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र नीरव के संचालन में ठीक तीन बजकर बीस मिनट पर वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर वाहनों को रोककर सांकेतिक चक्काजाम किया गया। इसके बाद मौके पर मौजूद सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया और उनके स्मारक पर माला फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पहले समाजसेवी गायत्री त्रिपाठी की ओर से सुबह आठ बजे से वैदिक मंत्रोचार के बीच पूजन, दुर्गा सप्तशती पाठ, हरिकीर्तन और सुंदर कांड पाठ का आयोजन कराया गया।
समाजसेवी संतोष कुमार बबलू, सभासद अविनीश पाण्डेय, अंशु पटेल की अगुवाई वाली टीम राहगीरों- यात्रियों को ठंडा शर्बत पिलाने में जुटी रही। इस दौरान अल्ट्राटेक सिमेंट यूनिट हेड संदीप हिवारेकर, मानव संसाधन प्रमुख संजीव राजपूत ,एडमिन हेड बन्ने सिंह राठौर, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा धर्मवीर तिवारी, मंगल जायसवाल, कार्यक्रम संयोजक ओमप्रकाश तिवारी, डाला नगर पंचायत अध्यक्ष फुलवंती देवी, कांग्रेस नेता जूली तिवारी, राजू मिश्रा, मंगलम तिवारी, शुभम त्रिपाठी, चन्द्रप्रकाश तिवारी, श्रमिक नेता उत्तम मिश्रा, राजू त्रिपाठी, सजावल पाठक, संतोष तिवारी, राजेश कुमार पटेल, मुकेश जैन, अंजनी पटेल, चंद्रशेखर सिंह, प्रवीण सिंह, मनोज पाठक, शहीद परिवार से ओमप्रकाश तिवारी, सपना ,विजय, सत्य प्रकाश तिवारी, इंदू शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।