Sonbhadra News: मां ने ससुराल में घरजमाई बनकर रह रहे बेटे के हत्या की जताई आशंका, साले-ससुर पर आरोप, केस दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस

Sonbhadra News Today: सुकृत निवासी अलीमुन ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि उनका बेटा अतीक अहमद उनसे अलग रहता था। उसने अपनी मर्जी से सुकृत की ही रहने वाली एक युवती से गत 27 अप्रैल 2024 को निकाह कर लिया था और वहीं घर जमाई बनकर रह रहा था।;

Update:2025-01-25 18:09 IST

Sonbhadra News Today Mother Expressed Fear of Murder of Son Living with In Laws Robertsganj Kotwali

Sonbhadra News in Hindi: सोनभद्र, ससुराल में घर जमाई बनकर रह रहे युवक के हत्या की आशंका जताई गई है। शादी के महज एक माह ही उसके साथ कथित मारपीट और उसके बाद लापता होने के मामले में मां की तरफ से लगाई गई गुहार और न्यायालय की तरफ से दिए गए आदेश के क्रम में राबटर्सगंज कोतवाली में केस दर्ज कर लिया गया है। प्रकरण में, लापता बताए जा रहे युवक के साले-ससुर के खिलाफ धारा 365 और 323 आईपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

सुकृत निवासी अलीमुन ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि उनका बेटा अतीक अहमद उनसे अलग रहता था। उसने अपनी मर्जी से सुकृत की ही रहने वाली एक युवती से गत 27 अप्रैल 2024 को निकाह कर लिया था और वहीं घर जमाई बनकर रह रहा था। आरोपों के मुताबिक पांच छह 2024 को किसी बात को लेकर अतीक के साले समीम, तसलीम और सनौवर ने उसकी बेरहमी से पिटाई की और उसके बाद से ही वह लापता हो गया। आरोप है कि उन लोगों से पूछने पर भी कोई स्पष्ट उत्तर नहीं मिल पा रहा है।

पुलिस ने नहीं मिली मदद तो न्यायालय में लगाई दरख्वास्त

जब इस मामले में पीड़िता को पुलिस से कोई मदद नहीं मिली तो 21 जून 2024 को न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल कर, प्रभारी निरीक्षक राबटर्सगंज को एफआईआर दर्ज किए जाने का आदेश दिए जाने की याचना की गई। दावा किया गया कि या तो अतीक अहमद को उसके ससुराल वालों ने उसकी इच्छा के विरुद्ध कहीं बंधक बनाकर रखा हुआ है या फिर उसकी हत्या कर-करवा दी गई है। पुलिस से आख्या तलब करने के बाद, न्यायालय की तरफ से बीते दिनों प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना का आदेश पारित किया गया जिसके क्रम में अब जाकर राबटर्सगंज कोतवाली में तीन के खिलाफ अपहरण कर कहीं गायब करने और मारपीट के आरोप में केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक प्रकरण की छानबीन शुरू कर दी गई है।

Tags:    

Similar News