Sonbhadra News: जेई विद्युत सहित चार के खिलाफ एफआईआर, ट्रांसफार्मर का फ्यूज जोड़ते वक्त झुलसे युवक के मामले में दर्ज किया गया केस

Sonbhadra News Today: शाहगंज पुलिस ने यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह की तरफ से दिए गए निर्देश पर की है। प्रकरण में मां की तहरीर पर शुक्रवार की रात केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।;

Update:2025-01-25 18:50 IST

Sonbhadra News Today Young Man Burnt Transformer Accident Case

Sonbhadra News in Hindi: सोनभद्र, शाहगंज थाना क्षेत्र में सप्ताह भर पूर्व फाल्ट दुरूस्त करते समय करंट की चपेट में आकर झुलसे युवक के मामले में नया मोड आ गया है। इस प्रकरण को लेकर शाहगंज थाने में जेई सहित चार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन पर लापरवाहीपूर्ण आचरण करते हुए, युवक की जान खतरे में डालने का आरोप है। शाहगंज पुलिस ने यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह की तरफ से दिए गए निर्देश पर की है। प्रकरण में मां की तहरीर पर शुक्रवार की रात केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

शटडाउन का भरोसा देकर जोड़वा रहे थे ट्रांसफार्मर का फ्यूज

शाहगंज थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव निवासी सरिता पत्नी इंदल दी तहरीर में बताया है कि जेई कमला सिंह, संविदा लाईनमैन कमलेश पुत्र लक्षिमन निवासी रैपुरा, कोटवा और गांव के ही अजीत पुत्र मुन्ना उनके पुत्र करन अपने साथ रखकर बिजली फाल्ट दुरूस्त कराने का कार्य कराते थे। आरोप है कि 16 जनवरी 2025 की देर शाम सात बजे के करीब उपरोक्त लोगों द्वारा करन को फोन कर बुलाया गया। ट्रांसफार्मर पर फ्यूज जोड़ने के लिए अजीत की तरफ से फोन किया गया था । उससे कहा गया था कि लाईनमैन कमलेश से शट डाउन ले रखा है। वह फ्यूज जोड़ दे। आरोप है कि जैसे ही वह ट्रांसफार्मर पर चढ़ा, विद्युत प्रवाह चालू हो गया जिससे वह गंभीर रूप से झुलसकर नीचे गिर पड़ा। शरीर का कई हिस्सा गंभीर रूप से झुलसने का दावा किया गया है। उपचार के लिए उसे वाराणसी में भर्ती कराया गया है जहां हालत गंभीर बनी हुई है।

एएसपी से लगाई गई थी गुहार

पीड़िता ने पुलिस लाइन जाकर मामले में एएसपी से गुहार लगाई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी मुख्यालय कालू सिंह ने शाहगंज पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया था। इसके क्रम में बीएनएस की धारा 125बी और 289 के तहत केस दर्ज कर लिया गया। शाहगंज पुलिस के मुताबिक प्रकरण की छानबीन शुरू कर दी गई है। मामले की विवेचना एसआई दीना नाथ राम को सौंपी गई है।

Tags:    

Similar News