Sonbhadra: आश्रम पद्धति विद्यालयों में दी जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता से खिलवाड़

Sonbhadra News: डीएम चंद्रविजय सिंह ने बृहस्पतिवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय उरमौरा, राबर्ट्सगंज का औचक निरीक्षक कर खामियां पकड़ी तो हड़कंप मच गया।;

Update:2024-03-07 18:45 IST

निरीक्षण करते जिलाधिकारी। (Pic: Newstrack)

Sonbhadra News: आश्रम पद्धति विद्यालयों में सामग्री आपूर्ति में गडबड़ी बरते जाने का मामला सामने आया है। डीएम चंद्रविजय सिंह ने बृहस्पतिवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय उरमौरा, राबर्ट्सगंज का औचक निरीक्षक कर खामियां पकड़ी तो हड़कंप मच गया। उन्होंने नाराजगी जताते हुए, जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि बरती गई गड़बड़ियों को लेकर संबंधित फर्म को नोटिस जारी करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करें।


डीएमएफ के जरिए जारी की जाती है धनराशि

बताते चलें कि आश्रम पद्धति विद्यालयों को डीएमएफ के जरिए जरूरी सामग्री आपूर्ति के लिए धनराशि जारी की गई है। इसके क्रम में टेंडर प्रक्रिया अपना कर, ठेका पाने वाली फर्मों से आपूर्ति कराई जा रही है। आपूर्ति गुणवत्तापरक है कि नहीं, इसकी जांच के लिए दोपहर बाद आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय उरमौरा पहुंचे डीएम, आपूर्ति की गई सामग्री की स्थिति देख भौंचक रह गए। पाया गया कि डीएमएफ फंड से विद्यालय में आपूर्ति किए जा रहे टेबल, बेंच, बेड, गद्दा की गुणवत्ता सही नहीं है। इस पर जहां नाराजगी जताते हुए, उन्होंने सबंधितों की जमकर क्लास लगाई। वहीं, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव को निर्देशित किया कि संबंधित फर्म ने डेमो के समय जो सामग्री आपूर्ति के लिए दिखाया था, उसके अनुरूप सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित क्यूं नहीं की गई, इसके लिए संबंधितं फर्म को नोटिस जारी करते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

किसानों को मुफ्त बिजली योजना का किया गया शुभारंभ

कृषकों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराए जाने को लेकर बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से संकल्प की सिद्धि कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसको लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जहां इसका सजीव प्रसारण किया गया। वहीं, बताया गया कि प्रदेश सरकार ने किसान बंधुओं को एक अप्रैल 2023 से सिंचाई के लिए नलकूपों के विद्युत बिल पर शत-प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया गया है जिसका सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से शुभारंभ किया गया। घोरावल विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र मौर्य, किसान मजदूर संघ के प्रदेश संयोजक चंद्रभूषण पांडेय, किसान मोर्चा के अध्यक्ष राज बहादुर सिंह, जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन के राम बहादुर सिंह, प्रगतिशिल किसान बाबूलाल मौर्य, जिला कृषि अधिकारी डा. हरि कृष्ण मिश्रा अधिशासी अधिकारी विद्युत अखिलेश चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे।

नुक्कड़ नाटक के जरिए ग्रामीणों को किया गया जागरूक

आपदा राहत विभाग की तरफ से बृहस्पतिवार को जिले के सभी 10 ब्लाकों रॉबर्ट्सगंज, कर्मा, चतरा, नगवा, घोरावल, चोपन, कोन, दुद्धी, म्योरपुर, बभनी में नुक्कड़ नाटक के जरिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। प्रत्येक ब्लॉक के तीन से चार स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का मंचन करते हुए लोगों को सर्पदंश से बचाव और बरते जाने वाले जरूरी एहतियातों कमी जानकारी दी गई। सर्पदंश पायलट प्रोजेक्ट के तहत आयोजित कार्यक्रम के तहत घोरावाल ब्लाक के पड़वनिया, शिवद्वार, कड़िया, करमा ब्लॉक के पुरख़ास, जेठी सिरसिया, करौली, चतरा ब्लाक के ऊंची खुर्द, तियरा कला किचनार, नगवा ब्लॉक के मऊ कला, मकरीबारी, चिरूई आदि ग्राम पंचायतों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर सलाह दी गई कि सांप के काटने पर तत्काल नज़दीकी अस्पताल ले जाएं और डाक्टर की सलाह के आधार पर ही प्राथमिक उपचार करें। झाड़-फूंक, सोखा-ओझा आदि के चक्कर में न पड़ें।

Tags:    

Similar News