Sonbhadra News: बिजली खपत ने बनाया रिकार्ड, बिजली इकाइयों की बंदी से हायतौबा

Sonbhadra News: लगातार बढ़ती गर्मी से बिजली की खपत बढ़ती जा रही है। साथ ही कई बिजली इकाइयों के बंद होने से भी परेशानी बढ़ी है।;

Update:2024-05-28 18:19 IST

Sonbhadra News (Pic: Newstrack)

Sonbhadra News: आसमान से बरसती आग ने सोनभद्र का पारा 46 डिग्री तक पहुंचा दिया है। मंगलवार का दिन इस सीजन का सबसे गर्म दिन साबित हुआ है। जहां कूलर-पंखे बेमतलब बने रहे। वहीं, पसीने से तरबतर बदन अलग पीड़ा का एहसास कराए रहा। बिजली की मांग ने भी महज दो दिन के भीतर एक नया रिकार्ड बना दिया। गत शनिवार की रात जहां यूपी के इतिहास में अब तक की सबसे अधिक बिजली की मांग 29215 मेगावाट रिकार्ड की गई। वहीं, सोमवार की रात पीक ऑवर में यह मांग, इस रिकार्ड को भी पीछे छोड़तेग हुए 29261 मेगावाट पर पहुंच गई। 

आपात कटौती का लिया जा रहा सहारा

स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले चार दिनों से पीक ऑवर में बिजली की अधिकतम मांग 29 हजार मेेगावाट को पार कर जा चुका है। इसके चलते जहां पावर सेक्टर में बेचैनी की स्थिति बनी हुई है। वहीं राज्य सरकार को लगातार प्राइवेट बिजली घरानों और एनर्जी एक्सचेंज सेंटर से महंगी बिजली खरीदनी पड़ रही है। वहीं, गांवों, कस्बों के साथ ही,  24 घंटे आपूर्ति वाले जिला मुख्यालयों को भी शाम, दोपहर और आधी रात के वक्त आपात कटौती का सामना करना पड़ रहा है।

न्यूनतम बिजली खपत की बढ़ोत्तरी ने भी बनाया नया रिकार्ड

यूपी में अब तक न्यूनतम बिजली खपत का अधिकतम आंकड़ा 23030 मेगावाट दर्ज था। वह, मंगलवार को 23404 मेगावाट पर जा पहुंचा। वहीं, दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी के साथ ही, बिजली खपत, दोपहर में 28 हजार मेगावाट को पार किए रही।

चार बिजली इकाइयों की बंदी से हायतौबा की स्थिति

एक तरफ बढ़ती बिजली जरूरत, महंगी बिजली खरीद के बढ़ते बोझ के बीच विभिन्न बिजलीघरों की चार इकाइयां अलग-अलग कारणों से ठप हैं। इससे चलते इन इकाइयों से राज्य सरकार को मिलने वाली लगभग डेढ़ हजार मेगावाट बिजली की उपलब्धता प्रभावित हुई है। ओबरा की 200 मेगावाट वाली नौवीं इकाई भी ब्वायलर टयूब लीकेज के कारण बंद चल रही है। परियोजना प्रबंधन के मुताबिक ओबरा इस इकाई को 29 मई की रात तक उत्पादन पर लेने का प्रयास जारी है। इसके अलावा बारा की दूसरी, टांडा की चौथी, जवाहरपुर की पहली इकाई से उत्पादन ठप हो गया है।

Tags:    

Similar News