Sonbhadra : आपत्तिजनक तस्वीरें दिखा की थी रुपये की वसूली, तीन वर्ष की कठोर कैद, एक लाख अर्थदंड, युवती की खुदकुशी मामले में बड़ा फैसला
Sonbhadra News: आपत्त्तिजनक तस्वीरें बनाकर उसे ब्लैकमेल करते हुए पैसे ऐंठने और इसके चलते युवती को खुदकुशी के लिए विवश होने के मामले में दोषी को तीन वर्ष कठोर कैद की सजा सुनाई गई है।;
Sonbhadra News : सोशल साइट के जरिए युवती को अपने जाल में फंसाने, आपत्त्तिजनक तस्वीरें बनाकर उसे ब्लैकमेल करते हुए पैसे ऐंठने और इसके चलते युवती को खुदकुशी के लिए विवश होने के मामले में दोषी को तीन वर्ष कठोर कैद की सजा सुनाई गई है। न्यायालय एएसजे एससी/एसटी की अदालत ने चार वर्ष पुरपाने इस मामले की बृहस्पतिवार को फाइनल सुनवाई की और अधिवक्ताओं की तरफ से पेश की गई दलीलों, पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर उपरोक्त फैसला सुनाया। मामले में दोषी विक्की सैनी को तीन वर्ष के सश्रम कारावास के साथ, एक लाख अर्थदंड की भी सजा सुनाई गई है। अर्थदंड की अदायगी न करने पर, छह माह की अतिरिक्त कैद भुगतने के लिए कहा गया है।
पहले सामने आई थी खुदकुशी, बाद में पता चला था पूरा माजरा
शक्तिनगर थाना क्षेत्र के कोहरौलिया गांव में 28 वर्षीय युवती ने 20 नवंबर 2020 की रात घर के छत से लगे पाइप में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। घटना में नया मोड़ तब आया जब तीन जनवरी 2021 को मृतका के पिता ने शक्तिनगर पुलिस को तहरीर सौंपते हुए, एक युवक द्वारा लगातार उसे ब्लैकमेल कर परेशान करने, उससे पैसे वसूलने और इसके चलते उसे खुदकुशी के लिए विवश होने की जानकारी दी। इस तहरीर पर शक्तिनगर पुलिस ने धारा 306, 384 आईपीसी, 67 आईटी एक्ट और 3(2)वी एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर छानबीन की। मामले में विक्की सैनी पुत्र रमेश सैनी निवासी कंडौना थाना कोतवाली देहात, जिला हरदोई को आरोपी पाया गया। पुलिस ने पर्याप्त सबूत मिलने का दावा करते हुए न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की। लगभग तीन साल तक चली सुनवाई के बाद न्यायालय ने आरोपी विक्की को दोषी पाया और उपरोक्त सजा सुनाई।
वह प्रमुख तथ्य जो बने फैसले का आधार:
सुनवाई के दौरान सामने आया कि मृतका के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में खुले खाता के जरिए आरोपी के खाते में 26 जून .2020, छह जुलाई 2020 और तीन अक्टूबर 2020 को रूपया अंतरित किया जाना पाया गया। वहीं बैक के बिजनेस करेस्पाडेंट की तरफ से जानकारी दी गई कि मृतका जब पैसा भिजवाने के लिए आती थी तब वह काफी घबराई हुई होती थी और किसी लड़के से मोबाइल पर बात करती रहती थी। कॉल डिटेल रिपोर्ट के जरिए पता चला कि मृतका के मोबाइल नंबर और आरोपी के मोबाइल नंबर के बीच कुल 481 काल हुई। इसमें 221 काल इन, 55 काल आउट, एसएमएसइन 28, एसएमएस आउट 177 है। वहीं आरोपी से जुड़े दूसरे मोबाइल नंबर पर मृतका के मोबाइल नंबर से कुल 208 काल होना पाया गया जिसमें 85 काल इन, 10 काल आउट, 5 काल रोमिंग इन, एसएमएस इन 17, एसएमएस आउट 89, एसएमएस आउट रोमिंग दो था। पुलिस जांच के दौरान तथ्य सामने आए कि मृतका को ब्लैकमेल करके आरोपी ने काफी धन की वसूली की।