Sonbhadra: संदिग्ध हाल में युवती ने रेलवे पुल से नदी में लगाई छलांग, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा!

Sonbhadra News: बताते हैं कि शाम को चोपन थाना क्षेत्र के ही रहने वाली एक युवती अपने चोपन निवासी प्रेमी के साथ रेलवे पुल की तरफ गई हुई थी।

Update:2023-11-06 20:51 IST

girl jumped into Son river from railway bridge in Chopan admitted to hospital

Sonbhadra News: प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तय होने से नाराज युवक द्वारा ओबरा डैम में रेलवे पुल से लगाए गए छलांग का मामला अभी सुलझ भी नहीं पाया था कि सोमवार की देर शाम चोपन थाना क्षेत्र की ही एकम 19 वर्षीय युवती ने चोपन स्थित रेलवे पुल से सोन नदी में छलांग लगाकर हड़कंप मच गया। मामला प्रेम प्रपंच से जुड़े होने की चर्चा है। मौके पर उसके प्रेमी, जिसे युवती पति होने का दावा कर रहा है, की मौजूदगी को लेकर भी तरह-तरह की चर्चाएं हैं। वहीं, लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस के जरिए उसे तत्काल चोपन सीएचसी ले आई, जहां उपचार जारी है। युवती की कमर टूटने के साथ ही, हाथ-पैर फ्रैक्चर बताया जा रहा है।

बताते हैं कि शाम को चोपन थाना क्षेत्र के ही रहने वाली एक युवती अपने चोपन निवासी प्रेमी के साथ रेलवे पुल की तरफ गई हुई थी। युवती की तरफ से प्रेमी को पति होने का भी दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि रेलवे पुलस तीन-चार और युवक मौजूद थे। शाम साढ़े पांच बजे के करीब अचानक न जाने क्या हुआ, युवती ने रेलवे पुल से सीधे सोन नदी में छलांग लगा दी। रेलवे पुल पर मौजूद युवक एवं अन्य भागते हुए नीचे पहुंचे, जहां वह गंभीर रूप से घायल होकर तड़प रही थी। मामले की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई। पहुंची पुलिस एंबुलेंस के जरिए युवती को चोपन सीएचसी लेकर पहुंची, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि उंचाई से गिरने के कारण उसके कमर की हड्डी टूट गई है। वहीं, हाथ और पैर में गंभीर चोट आई है।

युवक के मामले में 24 घंटे बाद भी एसडीआरएफ के हाथ खाली

प्रेमिका की शादी अन्यत्र तय होने से क्षुब्ध होकर ओबरा थाना क्षेत्र के ओबरा डैम रेलवे पुल से डैम में छलांग लगाने वाले युवक का शव 24 घंटे बाद भी बरामद नहीं किया जा सका है। वाराणसी से आई एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाशी में लगी हुई है। सोमवार की देर शाम तक युवक की तलाश पूरी नहीं हो पाई थी।

48 घंटे में छलांग लगाने की तीसरी घटना

म्हज 48 घंटे के भीतर मौत की छलांग लगाने का तीसरा मामला सामने आने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच की स्थिति बन गई है। शनिवार की देर शाम जहां अनपरा थाना क्षेत्र के डिबुलगंज में अनपरा परियोजना से जुड़े डिस्चार्ज चैनल में नवदंपति ने छलांग लगाकर जान दे दी थी। वहीं, रविवार की शाम युवक ने ओबरा डैम में छलांग लगाकर हडकंप मच गया। एसडीआरएफ की टीम अभी उसे तलाश भी नहीं पाई थी कि उससे पहले सोमवार की शाम चोपन में सोन नदी मेें युवती का छलांग लगाने के सामने आए मामले में लोगों की नींद उड़ाकर रख दी है।

Tags:    

Similar News