Sonbhadra News : पांच दिवसीय गुप्तकाशी यात्रा का भव्य शुभारंभ, आयुष मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

Sonbhadra News: गोठानी स्थित सोन-रेणु-बिजुल संगम स जल लेकर निकली यात्रा सोमनाथ महादेव, दुअरा घाटी स्थित शिव-पार्वती परिवार, अचलेश्वर महादेव, भूतेश्वर दरबार आदि स्थलों से होते हुए जिले से सटे झारखंड के बाबा वंशीधर धाम पहुंची।

Update: 2024-08-13 15:20 GMT

Sonbhadra News ( Pic- Newstrack)

Sonbhadra News: चोपन इलाके के गोठानी स्थित सोन त्रिवेणी संगम से मंगलवार की दोपहर बाद लगातार 10वें साल पांच दिवसीय गुप्तकाशी दर्शन यात्रा का भव्य शुभारंभ किया गया। आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने यात्रा को हरी झंडी दिखाई। गोठानी स्थित सोन-रेणु-बिजुल संगम स जल लेकर निकली यात्रा सोमनाथ महादेव, दुअरा घाटी स्थित शिव-पार्वती परिवार, अचलेश्वर महादेव, भूतेश्वर दरबार आदि स्थलों से होते हुए जिले से सटे झारखंड के बाबा वंशीधर धाम पहुंची। यहीं पहले दिन की यात्रा का पड़ाव भी डाला गया।

पर्यटन के नक्शे पर अलग मुकाम रचेगी यह यात्रा: दयालु

मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि सोनभद्र के लोगों की पहल निश्चित रूप से सराहनीय है। पंचभूतों की रक्षा के संकल्प के साथ निकलने वाली यह यात्रा आने वाले समय में जिले को पर्यटन के नक्शे पर अलग मुकाम तो दिलाएगी ही, उनका पूरा प्रयास होगा कि इस यात्रा के जरिए चिन्हित धार्मिक, पौराणिक और ऐतिहासिक स्थलों को, प्रदेश के पर्यटन के नक्शे पर जल्द महत्वपूर्ण पहचान मिले। मंत्री ने गुप्तकाशी चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन और पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षा का संदेश भी दिया।


51 स्थलों से होते हुए 751 किमी दूरी तय करेगी यह यात्रा

गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट एवं यात्रा संयोजक रवि प्रकाश चौबे ने बताया कि पांच दिवसीय यह यात्रा 51 स्थलों से होते हुए 751 किमी दूरी तय करेगी। पहले दिन की यात्रा का पड़ाव बाबा वंशीधर धाम में डाला गया है। दूसरे दिन का पड़ाव नाथ संप्रदाय के प्रवर्तक बाबा मत्स्येंद्रनाथ तपोस्थली पर डाला जाएगा। तीसरा पड़ाव गौमाता मंदिर खोड़ैला, चौथा पड़ाव झारखंडे महादेव और पांचवां पड़ाव शिवद्वार धाम होगा। पांच दिन की यात्रा के बाद छठवें दिन यानी 18 अगस्त को वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के जलाभिषेक के साथ यात्रा का समापन किया जाएगा।


यात्रा में इन-इन संतों की रही भागीदारी

समर्थ स्वामी रामदास महाराज वलसाड़ गुजरात, महंत मणिराम दास महाराज उत्तराखंड, प्रेमनिधि महाराज वृंदावन, स्वामी विजयनारायणाचार्य महाराज ़अयोध्या, स्वामी ग प्रज्ञा गिरी महाराज, मोहिनी बाबा, स्वामी दयानंद महाराज, नर्मदा पुत्र नागेश्वर बाबा देवरिया, अरुण महाराज, महंत लक्ष्मण दास सहित अन्य ने यात्रा में प्रमुख सहभागिता दर्ज कराई। वहीं, कार्यक्रम स्थल पर भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, जिला प्रभारी अनिल सिंह, विहिप जिलाध्यक्ष विद्यासागर पांडेय, गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, धर्मेंद्र कुमार पांडेय, राकेश देव पांडेय सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।

Tags:    

Similar News