Sonbhadra News: इंजेक्शन लगाते ही मासूम ने तोड़ दिया दम, जीजा-साला चला रहे थे क्लीनिक, पुलिस को तहरीर

Sonbhadra News: बीजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिंडारी अंतर्गत टोला मनरहवा निवासी अशोक पनिका के 8 वर्षीय पुत्र अभिषेक को मामूली चोट लग गई। मां के कहने पर उसकी दादी उसे पास में ही क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गई।

Update:2024-12-20 13:40 IST

इंजेक्शन लगाते ही मासूम ने तोड़ दिया दम, जीजा-साला चला रहे थे क्लीनिक, हंगामा, पुलिस को तहरीर: (newstrack)

Sonbhadra News: शुक्रवार को झोलाछाप डॉक्टर की करतूत से 8 वर्षीय मासूम की मौत का मामला प्रकाश में आने से सनसनी फैल गई। आरोप है कि मामूली चोट का इलाज कराने आए बच्चे को परिजनों के मना करने के बावजूद इंजेक्शन लगा दिया गया और इंजेक्शन लगने के कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। इससे परिजनों ने काफी नाराजगी जताई, जिससे मौके पर हंगामा मच गया। वहीं मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

बताया जा रहा है कि बीजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिंडारी अंतर्गत टोला मनरहवा निवासी अशोक पनिका के 8 वर्षीय पुत्र अभिषेक को मामूली चोट लग गई। मां के कहने पर उसकी दादी उसे पास में ही क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गई। आरोप है कि जीजा और साले द्वारा संचालित इस कथित क्लीनिक पर जैसे ही बच्चे को इंजेक्शन लगाया गया, उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन कारण समझ पाते इससे पहले ही उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने कहा-मलहम पट्टी करें, झोलाछाप ने लगा दिया इंजेक्शन

दादी का कहना था कि उन्होंने डॉक्टर बनकर क्लीनिक चलाने वाले महेश जो पूर्व में डॉक्टर का काम करते रहे मधु सरकार का रिश्ते में साला है, से सिर्फ मलहम पट्टी के लिए कहा लेकिन उसने इंजेक्शन से चोट जल्दी अच्छी होने की बात करते हुए जबरिया इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगते ही बच्चा गिरकर छटपटाने लगा और उसके मुहं से काफी झाग बाहर आने लगा। इस पर महेश घबरा गया उसने पास में किराने की दुकान चला रहे जीजा (कथित डाक्टर मधु सरकार) को ले जाकर दिखाया तो उसने बच्चे को एनटीपीसी रिहंद के धन्वंतरी चिकित्सालय ले जाने की सलाह दी। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्चे को देखते ही मृत घोषित कर दिया। इससे परिवार के लोगों में कोहराम मच गया । वह दहाड़े मार कर रो पड़े। झोलाछाप डॉक्टर को बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कुछ देर तक हंगामा भी किया। जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया।

दी गई तहरीर पर मामले की जांच में जुटी पुलिस 

मृतक के दादा दयाशंकर पनिका की तरफ से पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई गई है। बीजपुर पुलिस का कहना है कि मामले की सच्चाई जांची जा रही है। बताया जा रहा है कि पहले जीजा ने डॉक्टरी का काम शुरू किया। बाद में उसकी बीजपुर इलाके में ही शादी हो गई तो साला भी उसके साथ डॉक्टर बनकर लोगों का उपचार करने लगा। कुछ दिन बाद उसने डॉक्टरी का ज्यादातर कामकाज साले के हवाले कर खुद किराना की दुकान संभाल ली। इस मामले में जानकारी के लिए प्राइवेट चिकित्सालय एवं झोलाछाप के नोडल डॉक्टर कीर्ति आजाद बिंद से संपर्क साधा गया लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ मिला।

Tags:    

Similar News