Sonbhadra: जम्मू-कश्मीर के एलजी ने सोनभद्र पहुंचकर बंधवाई राखी, 19 घंटे बहन के घर रहकर हुए वापस

Sonbhadra: उपराज्यपाल ने शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने बहन से राखी बंधवाई और मिलने आए लोगों से मुलाकात करने के बाद वह वाराणसी के लिए रवाना हो गए।

Written By :  Kaushlendra Pandey
Update: 2024-08-19 09:26 GMT

एलजी ने सोनभद्र में बहन से बंधवाई राखी (Pic: Newstrack)

Sonbhadra: जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने रक्षाबंधन पर सोनभद्र के आमडीह स्थित बहन के घर पहुंचकर राखी बंधवाई। करीब 19 घंटे तक बहन के घर रहने के बाद, दोपहर डेढ़ से दो के बीच शुभ मुहुर्त में राखी बंधवाकर वह, वाराणसी के लिए वापस हो लिए। उनको आगमन को लेकर पूर्व संध्या से ही सुरक्षा के कड़े प्रबंध बने रहे। गांव से लेकर हाइवे तक, जगह-जगह पुलिस फोर्स की तैनाती रखते हुए, कड़ी निगरानी बनाए रखी गई।

बताते चलें कि गाजीपुर जनपद निवासी तथा जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा की बड़ी बहन आभा राय की शादी, सोनभद्र के सुकृत क्षेत्र स्थित आमडीह गांव में शादी हुई है। एलजी बनने के पूर्व भी वह प्रतिवर्ष सोनभद्र राखी बंधवाने के लिए पहुंचते थे। जम्मू-कश्मीर का एलजी बनने के बाद भी वह, इस परंपरा को बरकरार रखे हुए हैं। एलजी के रूप में वह तीसरी बार बहन के घर राखी बंधवाने पहुंचे। इसको लेकर, उनके घर पर, परिचितों, रिश्तेदारों का जहां जमावड़ा बना रहा। वहीं, गांव के लोग भी एलजी से मिलने के लिए खासे उत्सुक नजर आए।


पूर्व संध्या पर ही सोनभद्र पहुंच गए थे एलजी

बहन से राखी बंधवाने के लिए इस बार, एलजी मनोज सिन्हा पूर्व संध्या पर यानी रविवार की देर शाम लगभग साढ़े छह बजे ही सुकृत इलाके के आमडीह पहुंच गए। इसके लिए वह जम्मू-कश्मीर से वाराणसी फ्लाइट के जरिए पहुंचे। वहां से वह सड़क मार्ग से सोनभद्र के आमडीह पहुंचे जहां डीएम-एसपी की मौजूदगी में उन्हें गारद की सलामी दी गई। यहां लगभग 19 घंटे गुजारने के बाद, सोमवार की दोपहर बाद शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने बहन से राखी बंधवाई और मिलने आए लोगों से मुलाकात करने के बाद वह वाराणसी के लिए रवाना हो गए। वाराणसी के एयरपोर्ट से होकर वह वापस जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो जाएंगे।


बनाए रखे गए सुरक्षा के कड़े प्रबंध

जम्मू-कश्मीर के एलजी को दौरे को रखते हुए पूरे सोनभद्र में सुरक्षा को लेकर अलर्ट की स्थिति बनी रही। बार्डर की गतिविधियों पर जहां पैनी नजर रखी जाती रही। वहीं आमडीह गांव के साथ ही, इस एरिया से सटे मधुपुर और सुकृत कस्बे के साथ, सोनभद्र-मिर्जापुर बार्डर और सोनभद्र-चंदौली बार्डर पर कड़ी निगरानी बनी रही। उनके निजी दस्ते के साथ ही, सोनभद्र और मिर्जापुर से पहुंची पुलिस टीम गहन निगरानी बनाए रही।

Tags:    

Similar News