Sonbhadra News: कपल ने मिलकर रची थी अपहरण की साजिश, जानकर दंग रह जाएंगे प्लानिंग को अंजाम देने के तरीके
Sonbhadra News : म्योरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती के अपहरण और फिरौजी मामले में चौंका देने वाली कहानी सामने आई है। न केवल प्रेमी-प्रेमिका दोनों ने मिलकर अपने ही परिवार वालों से मोटी रकम वसूलने की साजिश रची थी, बल्कि इसके लिए खासा फूलप्रूफ प्लान भी तैयार किया था।
Sonbhadra News: म्योरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती के अपहरण और फिरौजी मामले में चौंका देने वाली कहानी सामने आई है। न केवल प्रेमी-प्रेमिका दोनों ने मिलकर अपने ही परिवार वालों से मोटी रकम वसूलने की साजिश रची थी, बल्कि इसके लिए खासा फूलप्रूफ प्लान भी तैयार किया था। हैरान कर देने वाले तरीकों से प्लानिंग को अंजाम भी दिया गया। इनके जाल में फंसकर एक की गिरफ्तारी भी हो गई लेकिन भेजे गए वीडियो से जोड़ी गई कड़ियों ने पोल खोलकर रख दी। बभनी इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने जहां, अपहृत बताई जा रही युवती को बरामद कर लिया। वहीं, शाम को उसके कथित प्रेमी और इस पूरे ड्रामे के मुख्य साजिशकर्ता को भी दबोच लिया। अब मामले में पुलिस दोनों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है।
बताते चलें कि गत 19 नवंबर की शाम म्योरपुर थाना क्षेत्र के किरविल इलाके से एक युवती को लापता होने का मामला सामने आया था। प्रकरण में 22 नवंबर को दी गई तहरीर पर म्योरपुर पुलिस धारा 87 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई थी। इस बीच 23 नवंबर को फिरौती का मैसेज और 24 नवंबर को पिता के मोबाइल पर भेजे गए वीडियो, दी गई धमकी ने हड़कंप मचा कर रख दिया। सामान्य मामला मान रही पुलिस वीडियो का प्रकरण सामने आने के बाद जब गहराई से छानबीन में जुटी तो पता चला कि कहीं कोई अपहरण नहीं हुआ है बल्कि युवती और उसके प्रेमी ने पूरी साजिश रची है। मिली सूचना के आधार पर मंगलवार की सुबह जहां युवती को बभनी क्षेत्र से बरामद कर लिया गया। वहीं, शाम को मुख्य आरोपी पंकज उर्फ रोशन पुत्र श्याम बिहारी निवासी मोतीहारी पूर्वी चंपारण, बिहार हाल पता किरबिल थाना म्योरपुर को भी बभनी इलाके से दबोच लिया गया।
शिक्षक के वेश में पंकज उर्फ रोशन ने रचा पूरा ड्रामा
सूत्रों की मानें तो इस मामले में जो जानकारियां सामने आई हैं, वह फिल्मी कहानियों को भी पीछे छोड़ देने वाली हैं। बताया जा रहा है कि पंकज उर्फ रोशन कुछ वर्ष पूर्व बिहार से किरविल में रहने आया था। यहां उसने जमीन खरीदकर स्थाई ठिकाना बना लिया था। इलाके के एक कन्या इंटर कालेज में शिक्षक की नौकरी भी शुरू कर दी और इसी के जरिए उसने युवती को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। फरार होने के एक दिन पहले युवती को विंढमगंज थाना क्षेत्र में सहेली के भाई के जन्मदिन में जाने, अगले दिन भी सहेली के घर जाने की बात कहकर निकलने का कुछ इस तरह स्वांग रचा गया कि परिवार वालों ने सहेली के भाई को युवती के लापता होने का जिम्मेदार मान लिया। एक की गिरफ्तारी भी हो गई लेकिन अचानक से सामने आए मैसेज और वीडियो ने घटना को नया मोड़ दे दिया।
धोखा-साजिश से भरी है अपहरण की यह कहानी
बताते हैं कि लापता होने के बाद चार दिन तक दोनों ने स्वयं को छिपाए रखा। जब एक के गिरफ्तारी की जानकारी मिली, तब बेफिक्र होकर फिरौती का दांव खेल दिया गया। इसको लेकर युवती के पिता की मोबाइल पर वीडियो-धमकी भरा मैसेज भेजने के लिए भी शिक्षक से प्रेमी बने युवक ने अनोखा तरीका आजमाया। म्योरपुर क्षेत्र में ही, वाहन का चक्का बदल रहे एक चालक ने जरूरी बात करने के लिए मोबाइल मांगा। अपनी मोबाइल से उसकी मोबाइल में वीडियो, मैसेज ट्रांसफर करने के बाद, चालक की मोबाइल से वीडियो-मैसेज युवती के पिता पर भेज दिया। चालक को पता न चलने पाए, इसके लिए उसने भेजे गए वीडियो-मैसेज को डिलीट भी कर दिया। बताते हैं कि ट्रेस किए गए नंबर के आधार पर, पुलिस संबंधित चालक तक पहुंची तो वह भी मुख्य आरोपी का शातिराना अंदाज जानकर दंग रह गई।
मामले में की जा रही वैधानिक कार्रवाई: एएसपी
22 नवंबर को म्योरपुर पर 87 बीएनएस के तहत लड़की को भगाने के सिलसिले में मुकदमा दर्ज किया गया था। 24 नवंबर को लड़की के पिता की मोबाइल पर वीडियो आया जिसमें लड़की के अपहरण की बात प्रकाश में आई। इस पर पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया। तत्काल एक्टिव होते हुए लड़की को बरामद कर लिया गया। लड़के का नाम पंकज उर्फ रोशन है। पूछताछ से अपरहण की पुष्टिनहीं है। देानों ने मिलकर अपहरण की कहानी रची थी। वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।