Sonbhadra: यूपी-बिहार सीमा पर जंगल में गो-तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, आठ गिरफ्तार
Sonbhadra: एसपी डॉ. यशवीर सिंह की ओर से अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक मांची के नेतृत्व में टीम गठित कर गो तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के निर्देश दिए थे।;
Sonbhadra News: पशु तस्करों के लिए मुफीद माने जाने वाली बिहार सीमा से सटे एरिया में गो तस्करी पर अंकुश को लेकर पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। मांची पुलिस की टीम ने बृहस्पतिवार को सोमा ग्राम पंचायत की चिकना पहाड़ी पर दबिश डाकर, जंगल के रास्ते वध के लिए बिहार ले जाए जा रहे 160 गोवंशियों को मुक्त कराने के साथ ही सगे भाइयों सहित आठ को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए सभी तस्कर मांची और रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
एएसपी मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि एसपी डॉ. यशवीर सिंह की ओर से अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक मांची के नेतृत्व में टीम गठित कर गो तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में बृहस्पतिवार की सुबह मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सोमा गांव की चिकनी घाटी पहाड़ी पर दबिश डालकर आठ पशु तस्करों को उनको गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 160 गोवंश (63 गाय, 22 बैल, 34 बछड़ा, 41 बछिया) बरामद किए गए।
इनको-इनको किया गया गिरफ्तार
राजकुमार यादव पुत्र बिग्गन यादव निवासी चिचलिक थाना मांची, हाल पता करौंदिया थाना रामपुर बरकोनिया, प्रमोद कुमार, संतोष कुमार गोंड़ पुत्र रामनारायण गोंड़ निवासी करौदिया टोला मडरहवा थाना रामपुर बरकोनिया, निरंजन सिंह पुत्र रामसिंह गोंड़ निवासी करौंदिया थाना रामपुर बरकोनिया, जग प्रसाद गोंड़ पुत्र स्व. वंशी गांड़ निवासी करौंदिया थाना रामपुर बरकोनिया, विनोद यादव पुत्र स्व. रामाधार यादव निवासी रामपुर थाना रामपुर बरकोनिया , श्रवण कुमार पुत्र शंकर पनिका निवासी बैजनाथ थाना रामपुर बरकोनिया, मुनेश्वर धांगर पुत्र स्व. सूजा धांगर निवासी सोमा थाना मांची को गिरफ्तार किया गया।
इनकी-इनकी तलाश जारी
पुलिस के मुताबिक दबिश के दौरान संतोष कुमार धांगर पुत्र परमेश्वर धागर निवासी सोमा थाना मांची और छविनाथ उर्फ छवि यादव पुत्र काशी उर्फ मुरहू निवासी थाना रामपुर बरकोनिया फरार हो गए जिनकी तलाश जारी है। मामले में थाना मांची पर धारा 3/5।/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।