Sonbhadra News:नाच-गाने के बहाने किशोरी को प्रेमजाल में फंसा करा रहे थे देह व्यापार, प्रेमी सहित चार दबोचे गए, गर्भपात का भी आरोप

Sonbhadra Crime News: मंगलवार को चोपन थाना क्षेत्र की एक महिला ने थाने पर पहुंचकर तहरीर दी कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री को सूरज पुत्र शिव शंकर निवासी करगरा थाना चोपन लगभग डेढ़ वर्ष से पत्नी बनाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए हुए है। इसके चलते उसकी पुत्री दो बार गर्भवती भी हुई।;

Update:2025-01-08 17:37 IST

Sonbhadra crime news (social media)

Sonbhadra News: नाच-गाने के बहाने किशोरी को प्रेमजाल में फंसाकर कथित प्रेमी द्वारा उसे बतौर पत्नी और अन्य के सहयोग से उसके जरिए जबरिया देह व्यापार का मामला सामने आया है। प्रकरण में केस दर्ज करने के साथ ही, पुलिस ने कथित प्रेमी सहित चार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों का पूछताछ के बाद धारा 376(1), 313, 120(बी) आईपीसी, धारा 3/4 (2), 5(जे)(2)/6 पॉक्सो एक्ट और धारा 2/5 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत चालान कर दिया गया है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी अशोक कुमार मीणा की तरफ से भी मामले में आगे की कार्रवाई, छानबीन के लिए जरूरी निर्देश दिए गए हैं।

पीड़िता की मां पहुंची थाने तब हुई पुलिस को जानकारी

- अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने बुधवार की दोपहर बाद पुलिस लाइन में प्रकरण का खुलासा किया। बताया कि मंगलवार को चोपन थाना क्षेत्र की एक महिला ने थाने पर पहुंचकर तहरीर दी कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री को सूरज पुत्र शिव शंकर निवासी करगरा थाना चोपन लगभग डेढ़ वर्ष से पत्नी बनाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए हुए है। इसके चलते उसकी पुत्री दो बार गर्भवती भी हुई। सूरज ने दोनों बार जबरदस्ती दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। आरोप लगाया कि सूरज के साथ, उसी के गांव के मुन्ना पुत्र संतू, सत्येंद्र पुत्र राधेश्याम और बुधवंती देवी उर्फ केचुई पत्नी मुन्ना मिलकर उसकी पुत्री से जबरिया देह व्यापार करवा रहे हैं।

प्रकरण संज्ञान में आते ही कड़ी कार्रवाई के दिए गए थे निर्देश

प्रकरण में दी गई तहरीर पर चोपन पुलिस ने जहां धारा 376(1), 313, 120(बी) भादवि व धारा 3/4 (2), 5(जे)(2)/6 पॉक्सो एक्ट व धारा 2/5 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। वहीं, प्रकरण संज्ञान में आते ही एसपी की तरफ से अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह और क्षेत्राधिकारी नगर को विशिष्ट निर्देश देते हुए, उनके पर्यवेक्षण में जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। इसके क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर डा. चारू द्विवेदी की अगुवाई में चोपन पुलिस की टीम ने बुधवार को चोपन थाना क्षेत्र के बसकटवा मोड़ के पास से सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया, एसएसआई उमाशंकर यादव, कांस्टेबल अभय कुमार, दीपक वर्मा, महिला कांस्टेबल दीपा यादव की मौजूदगी वाली टीम ने गिरफ्तारी की।

जांच में सामने आते हैं और नाम.., तो उनके खिलाफ भी होगी कार्रवाईःएएसपी

अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि फिलहाल प्रकरण में जो चार नाम सामने आए थे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा मामले की जांच/विवेचना की जा रही है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि अगर इसमें और लोग भी शामिल मिलते हैं तो उनके खिलाफ भी क़ड़ी कार्रवाई की जाए।

कुछ इस तरह बिछाया जाता था देह व्यापार का जाल

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी अपने अनैतिक कृत्य के लिए कम उम्र की लड़कियों को नाचने-गाने के बहाने अपने जाल में ंफसाते थे और बाद में उनसे अनैतिक देह व्यापार करवाते थे। कहा कि पूरे प्रकरण की छानबीन की जा रही है। जो लोग भी इस अनैतिक कृत्य में शामिल या जुड़े पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Tags:    

Similar News