Sonbhadra News: यूपी-एमपी, महाराष्ट्र के छह व्यक्तियों पर गैंगस्टर, फर्जी आरसी- नंबर प्लेट के जरिए ट्रांसपोर्टिंग कर उड़ाते थे अल्युमिनियम

Sonbhadra News: पिपरी थाना के प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह की तरफ से दी गई तहरीर में कहा गया कि सभी आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति है और वर्तमान में भी अपराध में सक्रिय है। यह एक सुसंगठित गिरोह बनाकर वाहनों के फर्जी-कुटरचित दस्तावेज तैयार करते हैं;

Update:2025-01-08 20:02 IST

Sonbhadra News ( फोटो - सोशल मीडिया से साभार )

Sonbhadra News: फर्जी आरसी और फर्जी नंबर प्लेट के जरिए, सोनभद्र से स्टील कंपनियों के लिए जाने वाले अल्युमिनियम को बीच रास्ते से गायब कर देने वाले गिरोह पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। प्रभारी निरीक्षक पिपरी की तरफ से यूपी, एमपी, महाराष्ट्र के रहने वाले छह व्यक्तियों को गैंगस्टर एक्ट के तहत नामजद करते हुए, पिपरी थाने में केस दर्ज कराया गया है। गैंग लीडर के रूप में चिन्हित किए गए व्यक्ति का जुड़ाव पूर्वांचल के जौनपुर से बताया जा रहा है।

प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह की तरफ से दी गई तहरीर में कहा गया कि सभी आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति है और वर्तमान में भी अपराध में सक्रिय है। यह एक सुसंगठित गिरोह बनाकर वाहनों के फर्जी-कुटरचित दस्तावेज तैयार करते हैं और वाहन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर सोनभद्र स्थित कंपनियों से एल्युमिनियम वाहन पर लोड कर, उसे गंतव्य स्थान पर पहुचंाने की बजाय, रास्ते से गायब कर देते हैं। गिरोह की दहशत होने के कारण, उनसे जुड़ी सूचना देने के लिए कोई आगे नहीं आता है। दावा किया गया है कि गिरोह द्वारा किया गया अपराधिक कृत्य उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एंव समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनिय 1986 की धारा 2 खंड ख के उपखंड एक और छह से अंछादित है जो गैंगस्टर एक्ट की धारा 3 (1) के अंतर्गत दंडनीय अपराध है। बताया गया है कि उनके खिलाफ पूर्व में दर्ज किए गए मुकदमों में चार्जशीट भेजी जा चुकी है।

इनके खिलाफ दर्ज किया गया गैंगस्टर का केसः

पुलिस के मुताबिक गैंग लीडर विद्यासागर मिश्रा पुत्र स्व. जगन्नाथ मिश्रा निवासी छातीडीह पोस्ट चक्के थाना जलालपुर जिला जौनपुर हाल पता चंद्रभान सिंह का मकान ज्वालामुखी मंदिर के पास मेन गेट सिहोरा थाना सिहोरा जिला जबलपुर मध्य प्रदेश, राजा उर्फ जिलानी पुत्र रईस खान निवासी बैतीकला थाना हैदरगंज जिला अयोध्या, राजा मियां पुत्र अब्दुल सत्तार शेख निवासी मकान नं0-14 हाउसिंग बोर्ड हनीफ कालोनी बेरेसिया रोड भोपाल थाना निसाथपुरा जिला भोपाल मध्यप्रदेश, अजमत अली खान उर्फ अमजद पुत्र असरफ उल्लाह निवासी जिनसी खास गेट थाना जिनसी जिला औरंगाबाद महाराष्ट्र स्थाई पता अलीपुर बाजा थाना खोडाडे जिला गोंडा, सैय्यद फजल पुत्र सैय्यद बादशाह निवासी भारत नगर बालूज गांव गंगापुर थाना बालूज जिला औरंगाबाद महाराष्ट्र, इस्माईल पीर मोहम्मद शेख पुत्र स्व. पीर मोहम्मद निवासी अन्ना साव नगर चिंचवाड़-18 थाना पिम्परी, जिला पुणे महाराष्ट्र के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।

Tags:    

Similar News