Sonbhadra News: कबाड़चोरों ने NTPC के विवाह घर को बना दिया खंडहर, पिछले साल हुआ था निर्माण
Sonbhadra Latest News: शक्तिनगर परिक्षेत्र के लोगों के लिए एनटीपीसी की तरफ से नैगम सामाजिक दायित्व के तहत पीडब्ल्यूडी मोड पर मैरिज हाल का निर्माण पिछले वर्ष कराया गया था।;
Sonbhadra News in Hindi: शक्तिनगर/सोनभद्र, शक्तिनगर थाना क्षेत्र में कबाड़ चोरों का आतंक सिर चढ़ कर बोल रहा है। एनटीपीसी की तरफ से जन सामान्य के लिए महज वर्ष भर पूर्व निर्मित कराए गए विवाह घर को चोरों ने चंद दिनों में ही खंडहर में तब्दील करके रख दिया है। हालत यह है कि खिड़की-दरवाजे तो उखाड़े ही गए, अंदर लगे इलेक्ट्रानिक उपकरणों, शौचालय से जुडी सामग्री के साथ एक-एक टोटियां तक उखाड़ ली गई है। कुछ दिन पूर्व, विवाह घर में नशेड़ियों के जमावड़े की बात सामने आई थी। प्रकरण पुलिस के पास पहुंचा भी था अभी इसको लेकर कोई कार्रवाई होती, इससे पहले विवाह घर को खंडहर की शक्ल में तब्दील करके रख दिया गया।
सीएसआर के तहत कराया गया था मैरिज हाल का निर्माण
शक्तिनगर परिक्षेत्र के लोगों के लिए एनटीपीसी की तरफ से नैगम सामाजिक दायित्व के तहत पीडब्ल्यूडी मोड पर मैरिज हाल का निर्माण पिछले वर्ष कराया गया था। मैरिज हाल का संचालन करने के लिए, अभी इसके आवंटन की प्रक्रिया शुरू करने को लेकर प्रबंधन स्तर पर विचार-विमर्श चल रहा था। प्रबंधन इसके संचालन की जिम्मेदारी/आवंटन किसी को सौंप पाता, इससे पहले ही चोरों ने मैरिज हाल को खंडहर की शक्ल दे डाली ।
की गई होती तो कड़ी निगरानी तो नहीं होती ऐसी स्थिति
लोगों का कहना था कि भवन निर्माण के बाद, इसकी नियमित निगरानी कराने की बजाय, इसे लावारिश हाल में छोड़ दिया गया। इसका परिणाम यह हुआ कि पहले यह विवाह भवन नशेड़ियों का अड्डा बना। कुछ लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। कुछ दिन तक पुलिस की निगरानी भी बनी रही। मामला शांत होते ही, इलाके के कबाड चोरों सहित अन्य ने एक-एक कर भवन में लगे सभी दरवाजे, खिड़की उपकरण, शौचालय, पानी आपूर्ति आदि से जुड़ी सामग्रियां उखा़ड़ लीं।
लोगों का कहना है कि यह एक दो दिन में नहीं बल्कि पिछले एक माह से भी अधिक समय से भवन में लगे सामानों को उखाड़ने का क्रम जारी था लेकिन इसको लेकर कोई संजीदगी नहीं बरती गई। परिणाम यह हुआ है कि जनसामान्य को विवाह समारोह के लिए उपलब्ध कराए जाने वाला मैरिज हाल में उपयोग में आने से पहले ही खंडहर सरीखी हालत में तब्दील हो गया।
स्थिति की जानकारी कर की जाएगी आवश्यक कार्रवाई
इस मामले में फोन के जरिए, एनटीपीसी प्रबंधन की जानकारी चाही गई तो बताया गया कि पूर्व में भवन में नशेड़ियों का जमावड़ा होने की जानकारी मिलने पर पुलिस को अवगत कराया गया था। वर्तमान में विवाह घर को, जनसामान्य को उपलब्ध कराने के लिए, आवंटन की प्रक्रिया को लेकर तैयारी चल रही थी। भवन को खंडहर सरीखी हालत में पहुंचाए जाने की जानकारी नहीं है। शुक्रवार को भवन की स्थिति जांचने के बाद, कार्रवाई के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे