Sonbhadra News: लाखों के चेकडैम निर्माण में बड़ा खेल, दिवार के दोनों तरफ चुनाई, बीच में बोल्डर भर कर गुणवत्ता से खिलवाड़

Sonbhadra News: यहां लघु सिंचाई विभाग की तरफ से निर्मित कराए जा रहे चेकडैम के निर्माण में, निर्माण की शुरूआत से ही गुणवत्ता से खिलवाड़ के आरोप लगाए जाने लगे हैं।

Update:2024-12-18 19:22 IST

लाखों के चेकडैम निर्माण में बड़ा खेल, दिवार के दोनों तरफ चुनाई, बीच में बोल्डर भर कर गुणवत्ता से खिलवाड़ (newstrack)

Sonbhadra News: 2007 से 2010 के बीच चेकडैम के जरिए मनरेगा में हुए बड़े घोटाले के खुलासे के बाद, भी चेकडैमों की उपयोगिता-गुणवत्ता पर सवाल की स्थिति बनी हुई है। ताजा मामला दुद्धी तहसील मुख्यालय के मझौली गांव का है। यहां लघु सिंचाई विभाग की तरफ से निर्मित कराए जा रहे चेकडैम के निर्माण में, निर्माण की शुरूआत से ही गुणवत्ता से खिलवाड़ के आरोप लगाए जाने लगे हैं।

दावा किया जा रहा है कि बालू-सीमेंट के मिश्रण में मानकों की अनदेखी तो की ही जा रही है, चेकडैम की दिवार के बीच में भी जैसे-तैसे बोल्डर डालकर कोरमपूर्ति की जा रही है। ऐसे में यह चेकडैम पहली बारिश झेल पाएगा भी या नहीं, इसको लेकर अभी से सवाल उठने लगे हैं। हालांकि विभागीय जिम्मेदारों का दावा है कि कार्य की निगरानी की जा रही है। अभी तक किसी तरह के गड़बड़ी की शिकायत सामने नहीं आई है।

32 लाख से निर्मित हो रहे चेकडैम की गुणवत्ता पर उठाए जा रहे सवाल:

बताया जा रहा है कि दुद्धी तहसील क्षेत्र के मझौली गांव में मंगरदहा नदी पर 32 लाख की लागत से 25 मीटर लंबा और दो मीटर ऊंचा चेकडैम का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस चेकडैम के निर्माण में जहां स्थानीय पहाड़ियों का बोल्डर इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं, चेकडैम की मुख्य दिवार के साथ ही साइड की दिवार नालीनुमा बनाकर, बीच में बोल्डर का ढेर डाल दिया जा रहा है। एक-छह के अनुपात में सीमेंट-बालू मिश्रण की बजाय, एक-10, एक-12 के अनुपात में बालू सीमेंट का मिश्रण डालकर कोरमपूर्ति की जा रही है। वहीं, चुनाई वाली दिवार जिसकी जोड़ाई एक-तीन के अनुपात वाले मसाले से की जानी चाहिए, उस दिवाल की चुनाई भी एक-10 के मसाले से किए जाने का दावा किया जा रहा है। इसको लेकर कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसके जरिए ग्रामीणों की तरफ से कार्य में मानकों की अनदेखी के आरोप लगाए जा रहे हैं।

नहीं है गड़बड़ी की जानकारी, जांच कर की जाएगी कार्रवाई: अवर अभियंता

इस मामले में लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियंता पारसनाथ से फोन पर जानकारी चाही गई तो उनका कहना था कि अभी वहां काम ही कायदे से शुरू नहीं हो पाई है। पानी निकासी का रास्ता तैयार करने का प्रयास हो रहा है। उन्हें जब चेकडैम की दिवार का कार्य तेजी से किए जाने और उसकी तस्वीरें सामने आने की जानकारी दी गई तो उनका कहना था कि बीच में मोटी यानी मुख्य दिवार का निर्माण किया जा रहा है। मोटी दिवार के दोनों तरफ बोल्डर की चुनाई करने के बाद बीच में जैसे-जैसे बोल्डर भराई और उसमें नाममात्र के मसाले के उपयोग की मिल रही शिकायत और तस्वीरों में भी कुछ ऐसी ही दिख रही स्थिति पर उनका कहना था कि उन्हें अभी ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है। दिवारों के बीच में सामान्य तरीके से बोल्डर भरा जाना है लेकिन बोल्डर भरे जाने के साथ ही, दिवार के साथ उसका मजबूती से जुड़ाव बना रहे इसके लिए एक-छह के अनुपात में मसाले के प्रयोग के निर्देश दिए गए हैं। बावजूद गड़बड़ी की मिल रही शिकायत पर कहा कि इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News