Sonbhadra News: कनहर नदी में धारा के बीच होता मिला खनन, छापेमारी ने मचाई अफरा-तफरी, रिकर्ड तलब

Sonbhadra News: दुद्धी तहसील क्षेत्र से गुजरी कनहर नदी में पर्यावरण मानकों और बालू खनन के लिए जारी किए गए निर्देशों की अनदेखी कर बालू खनन का काम जारी है।

Update:2023-05-28 05:14 IST
कनहर नदी में धारा के बीच होता मिला खनन, अपर आयुक्त ने की छापेमारी: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: दुद्धी तहसील क्षेत्र से गुजरी कनहर नदी में पर्यावरण मानकों और बालू खनन के लिए जारी किए गए निर्देशों की अनदेखी कर बालू खनन का काम जारी है। मंडलायुक्त के निर्देश पर शनिवार को यहां मंडलस्तरीय टीम जांच करने पहुंची तो खनन की स्थिति देख दंग रह गई। नदी की धारा रोककर जगह-जगह बनाए गए तटबंध, नदी के बीच से बालू खनन कर निकासी के लिए बनाए गए अस्थाई मार्ग और मनमाने खनन के चलते नदी में जगह-जगह बनी तालाब जैसी स्थिति टीम को भौंचक करने वाली रही। पूर्व में हुई जांच के दौरान मिली गड़बड़ियों में, महज कार्रवाई की स्थिति ने भी टीम को नाराज किया।

-डीएम के निर्देश पर हुई जांच में मिली थी ढेरों गड़बड़ी, बावजूद सब कुछ ओके ठहराने में लगा था खान विभाग

बताते चलें कि दुद्धी तहसील क्षेत्र के कोरगी और पिपरडीह में बालू खनन का पट्टा, आरएसआई स्टोन वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड को आवंटित किया गया है। इसके मैनेजिंग डायरेक्टर भोपाल के रहने वाले वीरेंद्र सिंह जादौन हैं। पिछले माह 12 अप्रैल को भी डीएम के निर्देश पर दोनों बालू साइटों की जांच की गई थी । पाया गया कि सीमा स्तंभ तो नदारद है ही निगरानी के लिए लगा कैमरा भी आफ है।

लोडर कम एक्सकेवेटर मशीनें नदी की धारा में गरजती मिलीं लेकिन कार्रवाई के नाम पर खान महकमे के जिम्मेदारों ने नोटिस और पेनाल्टी लगा कर, अघोषित तौर पर फिर से मनमानी की छूट दे दी। इसको लेकर जब कुछ लोगों ने शिकायत दर्ज कराई तो प्रभारी शिकायत कलेक्ट्रेट को सौंपी गई रिपोर्ट में भी दावा किया गया कि खनन निर्धारित एरिया के भीतर किया गया है और धारा में खनन के लिए लगाई गई मशीनें हटा दी गई हैं लेकिन जब शनिवार को यहां मंडलीय टीम पहुंची तो खान विभाग की तरफ से किए जाने वाले सभी दावे तार-तार हो गए।

-खनन साइट के हर हिस्से की टीम ने की जांच, साक्ष्य के लिए कराई वीडियोग्राफी

मंडलीय टीम ने खनन साइट के हर हिस्से की जांच की। इस दौरान मौजूद मिली पोकलेन मशीन, नदी की जलधारा बांध कर बनाए गए तटबंध, अस्थाई मार्ग, जगह-जगह खुदाई से तालाब जैसे बने दृश्य की बतौर साक्ष्य वीडियोग्राफी भी करवाई। ग्रामीणों ने बताया कि खनन करा रहे लोगों को टीम के आने की भनक पहले ही मिल गई थी। इस कारण नदी की धारा में बालू खनन के लिए लगाई गई पोकलेन मशीनों को हटाकर झाड़ियों में छिपा दिया गया था जिसे ग्रामीणों ने अपर आयुक्त को ले जाकर दिखाया भी।

-जांच में मिली है ढेरों गड़बड़ी, तलब किया गया है रिकॉर्ड - अपर आयुक्त

जांच टीम की अगुवाई कर रहे अपर आयुक्त रमेश चंद्र ने बताया कि मंडलायुक्त के निर्देश पर वह जांच करने के लिए पहुंचे थे। पहली नजर में ही यहां काफी कुछ गड़बड़ियां मिली हैं जिसकी वीडियोग्राफी करा ली गई है। खान विभाग से दोनों बालू साइटों से जुड़े अभिलेख तलब किए गए हैं। मौके पर मिली स्थिति और अखिलेश का मिलान कर, जो भी गड़बडिय़ां मिली हैं उसको लेकर कार्रवाई की जाएगी। इसमें जो भी संलिप्त पाए जाएंगे, उन्हें दंडित कराया जाएगा।

Tags:    

Similar News