Lok Sabha Election 2024: Sonbhadra में आधी आबादी की बढ़ी भागीदारी, 657042 महिलाएं करेंगी मतदान

Sonbhadra News: इस बार के लोकसभा चुनाव में 2019 के मुकाबले आधी आबादी की ज्यादा भागीदारी देखने को मिलेगी। वर्ष 2019 में 852 पर रहने वाला जेंडर रेशियो बढ़कर 890 हो गया है।

Update:2024-03-19 18:55 IST

जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनावों के मद्देनजर की बैठक। (Pic: Newstrack)

Sonbhadra News: लोकतंत्र के महापर्व को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। जिले में इस बार के लोकसभा चुनाव में 2019 के मुकाबले आधी आबादी की ज्यादा भागीदारी देखने को मिलेगी। वर्ष 2019 में 852 पर रहने वाला जेंडर रेशियो जहां 852 से बढ़कर 890 हो गया है। वहीं, महिला वोटरों की भी संख्या 621739 से बढ़कर 657042 पहुंच गई है। महिलाओं की भागीदारी बढाने पर जोर देने के साथ ही, दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं की भी लोकतंत्र के महापर्व से ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित हो, इसको लेकर विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।


सात मई से शुरू होगी चुनावी प्रक्रिया, 13,96,141 मतदाता लेंगे भाग

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रविजय सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस कांफ्रेंस कर निर्वाचन संबंधी तैयारियों की जानकारी दी। बताया कि सोनभद्र में राबटर्सगंज संसदीय क्षेत्र के साथ ही, रिक्त पड़ी दुद्धी विधानसभा सीट पर उपचुनाव की भी प्रक्रिया पूरी कराएगी। लोकसभा और विधानसभा दोनों के लिए सात मई से निर्वाचन की अधिसूचना जारी करने के साथ ही, चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। 14 मई तक नामांकन पत्र जमा कराए जाएंगे। 15 मई को पर्चा जांच, 17 मई को नाम वापसी के साथ ही, पहली जून को मतदान और चार जून को मतणगना का कार्य संपन्न कराया जाएगा। डीएम ने बताया कि राबर्टसगंज संसदीय क्षेत्र के वर्ष 2019 के लोकसभा निर्वाचन के समय जहां सोनभद्र (चकिया विधानसभा को छोड़कर) कुल 13,49294 मतदाता सूची में दर्ज थे, वर्ष 2024 में उनकी संख्या बढ़कर 13,96,141 पहुंच गई है। वहीं, वर्ष 2019 में प्रति 1000 पुरूषों पर 852 महिला मतदाताओं का रहने वाला जेंडर रेसिया बढ़कर 890 पहुंच गया है। इसी तरह दुद्धी विधानसभा के चुनावी पर्व में कुल 3,43,575 मतदाता भाग लेंगे। इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 1,63,002 है।

दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं से भरवाए जाएंगे पोस्टर बैलेट फार्म

डीएम ने बताया कि जिले में कुल 11781 दिव्यांग मतदाता हैं। वहीं, 10227 मतदाता 85 आयुवर्ग के हैं जिन्हें पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराने की कार्यवाही के लिए बीएलओ, डोर टू डोर जाकर उनसे 12डी फार्म भरवाएंगे। पोलिंग पार्टियों की रवानगी और मतगणना राजकीय पालिटेक्निक कालेज, लोढ़ी में कराई जाएगी।

संवेदनशील एरिया के रूप में चिन्हित किए गए 54 गांव

डीएम ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने के लिए प्रत्येक विधानसभा में नौ-नौ उड़नदस्ता और एक-एक वीडियो सर्विलांस टीम की तैनाती कर, उसे 24 घंटे के लिए क्रियाशील कर दिया गया है। वहीं मतदेय स्थलों की संवेदनशीलता के आधार पर 54 गांवों के 104 मजरों को वल्नरेबिल (संवेदनशील) के रूप में चिन्हित किया गया है। साथ ही, 180 वल्नरेबिल कारक व्यक्तियों और 450 वल्नरेबल वोटरों की भी चिन्हित कर उन पर नजर रखने की कार्रवाई की जा रही है।

757 मतदेय स्थलों पर कराई जाएगी वेबकास्टिंग

डीएम के मुताबिक जिले में स्थापित 1514 मतदेय स्थलों में से 757 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग कराई जाएगी। इसके लिए संबंधित मतदेय स्थलों के चिन्हांकन का काम पूरा कर लिया गया है। वहीं 32 मतदेय स्थल शैडो एरिया के रूप में चिन्हित किए गए है, जहां मैनपैक वायरलेस के जरिए संचार व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रविजय सिंह ने कहा कि जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए 144 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 34 जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती करने के साथ ही, आचार संहिता का प्रभावी अनुपालन हो, इसके लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस दौरान एसपी डा. यशवीर सिंह, सीडीओ सौरभ गंगवार, एडीएम सहदेव मिश्रा, जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप पटेल, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय सिंह सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।

Tags:    

Similar News