Sonbhadra News: अंतर्राज्यीय शराब तस्करी का सामने आया नया गठजोड़, 50 लाख की शराब के साथ एक गिरफ्तार

Sonbhadra News: सोनभद्र पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने अंतर्राज्यीय शराब तस्करी के एक नए गठजोड़ का खुलासा किया है। पंजाब से बिहार के लिए ले जाई जा रही 50 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।;

Update:2023-07-24 17:19 IST

Sonbhadra News: सोनभद्र पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने अंतर्राज्यीय शराब तस्करी के एक नए गठजोड़ का खुलासा किया है। पंजाब से बिहार के लिए ले जाई जा रही 50 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। इसके साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पुलिस को गिरोह की गतिविधियों और इससे जुड़े तस्करों के बारे में कई जानकारियां मिली हैं जिसके आधार पर पुलिस पूरे रैकेट को खंगालने में जुटी हुई है। कामयाबी पाने वाली टीम को 25000 के पुरस्कार से नवाजा गया है।

Also Read

कई दिनों से तस्कर थे पुलिस के रडार पर

अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने सोमवार की दोपहर बाद पुलिस लाइन में इस कामयाबी का खुलासा किया। बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह की तरफ से अवैध मादक पदार्थ व शराब तस्करी पर कड़ी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए थे। इसी कड़ी में उनके और क्षेत्राधिकारी दुद्धी दद्दन प्रसाद के निर्देशन में एसओजी, सर्विलांस, आबकारी विभाग व थाना बभनी की टीम जरूरी जानकारी जुटाने में जुटी हुई थी। सोमवार की तड़के सूचना मिली कि शराब तस्कर एक DCM ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब की एक बड़ी खेप लेकर म्योरपुर के रास्ते झारखंड जा रहे हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गठित टीम ने आसनडीह-अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर छत्तीसगढ़ बार्डर पर DCM ट्रक संख्या HR-45-C-9511 को अपने कब्जे में ले लिया।

जांच में फर्जी दस्तावेज पर शराब ले जाए जाने का हुआ खुलासा

ट्रक पर 593 पेटी में 5337 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब ‘CLASS BOTTALE IMPERIAL BLUE GRAIN WHISKY’ ब्रांड की पाई गई। इसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये है। छानबीन में फर्जी दस्तावेज के आधार पर शराब ले जाए जाने की जानकारी सामने आई। मामले में बभनी थाने में धारा 60/63 आबकारी अधिनियम और धारा 419, 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

शराब लेकर आने वाले व्यक्ति को प्रति चक्कर मिलते हैं 50 हजार

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए तस्कर रोहित सिंह पुत्र मोहन सिंह, निवासी चमेच, थाना ठेउग जनपद शिमला (हिमाचल प्रदेश) ने पूछताछ में जानकारी दी है कि अमृतसर (पंजाब) से विक्रान्त नामक व्यक्ति ने शराब लोड करवाकर संदीप नामक व्यक्ति के माध्यम से दिल्ली तक लाया गया। दिल्ली के KMP हाइवे पर DCM ट्रक माल सहित उसके हवाले किया गया। उसे यह बताया गया कि गाड़ी को झारखंड ले जाना है, जहां बार्डर पर कुछ लोग मिलेंगे जो 4-5 घंटे में शराब खाली करके गाड़ी वापस कर देंगे। पकड़ा गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि इस कार्य को करने के लिए से एक चक्कर के 50,000 मिलते हैं। एसपी ने बताया कि पूछताछ में सामने आए विक्रांत और संदीप नामक व्यक्ति को लेकर भी छानबीन और गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया गया है। संदीप को इस गिरोह का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।

गिरफ्तारी और बरामदगी में इनकी रही प्रमुख भूमिका

निरीक्षक राजेश सिंह, प्रभारी एसओजी/सर्विलांस सेल, आबकारी निरीक्षक रविनंदन, थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र द्विवेदी, उप निरीक्षक मेराज खां सहित अन्य पुलिस कर्मियों की इस बरामदगी में प्रमुख भूमिका रही।

Tags:    

Similar News