Sonbhadra News: पूर्व सांसद पत्नी सहित 12 के पर्चे खारिज, 14 के नामांकन वैध
Sonbhadra News: पर्चों के जांच-आपत्ति की प्रक्रिया बुधवार को पूरी कर ली गई। राबटर्सगंज संसदीय क्षेत्र के लिए 14 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए।;
Sonbhadra News: लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए दाखिल किए गए पर्चों के जांच-आपत्ति की प्रक्रिया बुधवार को पूरी कर ली गई। राबटर्सगंज संसदीय क्षेत्र के लिए जहां 14 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं। वहीं, दुद्धी विधानसभा के लिए पर्चा दाखिल करने वाले छह उम्मीदवारों के पर्चे वैध मिले है। खामियों के कारण कुल 12 पर्चे खारिज कर दिए गए हैं।
दाखिल किए गए थे 24 नामांकन पत्र
बताते चलें कि राबर्ट्सगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिये कुल 24 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। प्रेक्षक जया लक्ष्मी की मौजूदगी में जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने पर्चों की जांच की। इसमें 10 पर्चे किसी न किसी कारण अपूर्ण/खामियों भरे पाए गए, जिन्हें निरस्त कर दिया गया। वहीं, 14 प्रत्याशियों के पर्चे वैध मिले, जिसकी सूची निर्धारित समय के बाद सूचना पट पर चस्पा कर दी गई। इसी तरह दुद्धी विधानसभा के लिए दाखिल कुल आठ प्रत्याशियों पर्चों की जांच प्रेक्षक की मौजूदगी में रिटर्निंग आफिसर/एसडीएम दुद्धी सुरेश राय द्वारा की गई। बताया गया कि दाखिल पर्चों में से छह के नामांकन पत्र वैध पाए। वहीं, दो का नामांकन पत्र विभिन्न कमियों के कारण निरस्त कर दिया गया।
इनके पर्चे पाए गए वैध
जिला निर्वाचन अधिकारी/रिटर्निंग ऑफिसर चंद्र विजय सिंह ने बताया कि राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र के लिए छोटेलाल समाजवादी पार्टी से, रिंकी सिंह अपना दल (एस) से, अशोक कुमार कनौजिया भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी आफ इंडिया से, अरविंद कुमार भारती राष्ट्रीय समानता दल से, राम शिरोमणि सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी से, शिवपूजन राष्ट्रीय समाज पक्ष से, प्रभु दयाल-राष्ट्रीय समाज दल (आर) से, चंद्रिका प्रसाद-जनता क्रांती पार्टी से, धनेश्वर बहुजन समाज पार्टी से, सोनू निगम-निर्दलीय, बचाऊ लाल जनवादी पार्टी से, सुभागी जनहित संकल्प पार्टी से, सुकालू निर्दलीय और जितेंद्र प्रसाद ने निर्दलीय नामांकन किया था जिनका पर्चा वैध पाया गया है। वहीं, रिटर्निंग आफिसर सुरेश राय के मुताबिक श्रवण कुमार भारतीय जनता पार्टी से, विजय सिंह समाजवादी पार्टी से, रवि सिंह बहुजन समाज पार्टी से, दिनेश कुमार भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी से, दयाशंकर सिंह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और मनोज कुमार राष्ट्रीय समता दल का नामांकन पत्र जांच में वैध पाया गया है।