Sonbhadra News: एक देश-एक पाठ्यक्रम हो लागू, जन अधिकार पार्टी की तरफ से उठी आवाज

Sonbhadra News: जन अधिकार पार्टी की तरफ से निकाली जा रही, संपूर्ण भागीदारी यात्रा कर रविवार की दोपहर सोनभद्र पहुंचने पर जगह-जगह गर्मजोश स्वागत किया गया।

Update:2024-02-18 17:29 IST

सोनभद्र में जन अधिकार पार्टी ने उठायी एक देश-एक पाठ्यक्रम की आवाज (न्यूजट्रैक)

Sonbhadra News: जन अधिकार पार्टी की तरफ से निकाली जा रही, संपूर्ण भागीदारी यात्रा कर रविवार की दोपहर सोनभद्र पहुंचने पर जगह-जगह गर्मजोश स्वागत किया गया। अगुवाई कर रहे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा ने एक देश-एक पाठ्यक्रम सहित कई मुद्दों पर आवाज उठाते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं-सुविधाओं में जनता की संपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित होने तक, आवाज उठाने का क्रम जारी रहेगा।

घोरावल से चलकर सोनभद्र पहुंची यात्रा घोरावल के रास्ते जनपद में प्रवेश की। यहां से, मुंगेहरी माइनर, मुड़िलाडीह, शाहगंज बाजार होते हुए राबर्ट्सगंज के बढ़ौली चौक पर पहुंची। यहां सभा को संबोधित करते हुए जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि देश आजाद होने के बाद लोकतंत्र की स्थापना हुई जिसकी मंशा थी कि सभी देशवासी मिलजुल कर एक सशक्त, समृद्धशाली राष्ट्र का निर्माण करेंगें और सभी देशवासियों को आबादी के अनुरूप हक-हिस्सेदारी प्राप्त होगा। लेकिन देश की मेहनतकश जनता खासकर पिछड़े, दलितों व अल्पसंख्यकों को हक-हिस्सेदारी से वंचित कर दिया गया। देश की सत्ता पर विराजमान रहे कांग्रेस और वर्तमान में सत्तासीन भाजपा पर करारा हमला करते हुए कहा कि जिन दलों को सरकार बनाने का मौका मिला उन लोगों ने जनता को मुद्दों से भटकाने का कार्य किया। लेकिन जन अधिकार पार्टी अब ऐसा नही देगी।

इन-इन मुद्दों पर उठाई गई आवाज

बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि इस देश में असली लड़ाई भगीदारी की है। एक देश एक समान पाठ्यक्रम की है। अच्छी चिकित्सा सुविधा, नौजवानों को बिना भेदभाव रोजगार, समान रोजगार, प्रभावी महंगाई नियंत्रण, किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य दिलाये जाने की है। जातीय जनगणना की भी आवाज उठाई गई। सभा के बाद यात्रा नई बाजार, बेलखुरी, सोनवार होते हुए नौगढ़, चंदौली के लिए प्रस्थान कर गई। प्रदेश अध्यक्ष चंद्रसेन पाल, राष्ट्रीय महासचिव लाखनराज पासी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री विजय नारायण वर्मा, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पंकज मनु विश्वकर्मा, प्रदेश महासचिव रामधनी निषाद, प्रदेश महासचिव रमेश यादव, प्रदेश महासचिव इंदू मेहता, वाराणसी मंडल प्रभारी सुमंत सिंह मौर्य, लीलाधर कुशवाहा, डॉ भागीरथी सिंह मौर्य, श्वेता मौर्य, जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य, जिला महासचिव रविरंजन शाक्य, जिला कोषाध्यक्ष मंगला मौर्य, जिला उपाध्यक्ष संजय मौर्य, जिला प्रभारी श्रीपति विश्वकर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News