Sonbhadra News: महिला सहित दो की हत्या से दहशत, छानबीन में जुटी पुलिस

Sonbhadra News: जिले के लिए होली का पर्व घटनाओं भरा रहा। हादसों ने कई की जिंदगियां छीनी ही, महिला सहित दो की हत्या का मामला सामने आने से सनसनी फैल गई।;

Update:2024-03-26 18:18 IST

सोनभद्र में महिला सहित दो की हत्या से दहशत (न्यूजट्रैक)

Sonbhadra News: जिले के लिए होली का पर्व घटनाओं भरा रहा। हादसों ने कई की जिंदगियां छीनी ही, महिला सहित दो की हत्या का मामला सामने आने से सनसनी फैल गई। जुगैल थाना क्षेत्र में जहां पति द्वारा पत्नी की हत्या किए जाने का मामला सामने आया। वहीं, राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बसौली गांव में दोस्त ने ही, दोस्त की पत्थर से सिर कूंचकर जान ले ली। पिपरी थाना क्षेत्र के तुर्रा अंचल स्थित झुग्गी बस्ती में भी एक व्यक्ति संदिग्ध हाल में अपने कमरे में मृत पाया गया। उसकी भी हत्या का आरोप लगाया गया है। दावा किया जा रहा है कि गले पर कसने के निशान पाए गए हैं। हालांकि पुलिस पीएम रिपोर्ट और मामले की छानबीन के बाद ही, कुछ कहने का दावा कर रही है। फिलहाल तीनों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और तीनों की संदिग्ध मौत मानते हुए पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। होली पर्व पर महज 24 घंटे के भीतर कथित तीन हत्याओं से लोगों में दहशत की स्थिति बनी हुई है।

मायके में रह रही महिला की हत्या से सनसनी

पहला मामला जुगैल थाना क्षेत्र के बिजौरा गांव का है। यहां खेत में सोमवार की शाम एक महिला का शव पड़ा पाए जाने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मामले की जानकारी पाकर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने भी लोगों ने से पूछताछ कर जरूरी जानकारी जुटाई। एएसपी ने बताया कि जुगैल थाना क्षेत्र के बिजौरा गांव में एक 25 वर्षी महिला रीता पुत्री बद्री केवट का संदिग्ध हालत में शव बरामद हुआ है। शादी 2015 में हुई थी। पति से संबंध ठीक नहीं चल रहा था। पिछले एक वर्ष से वह मायके में रह रही थी। होलिका दहन के दिन उसके पति को गांव में देखा गया था। मायके पक्ष की तरफ से आरोप लगाया जा रहा है कि यह हत्या उसके पति द्वारा ही की गई है। शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही, आगे की कार्रवाई की जा रही है।

खेत में मिला युवक का शव

दूसरा मामला राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बसौली गांव में बैगा बस्ती के पास का है। यहां मंगलवार को धूप खिलने के बाद कुछ लोग खेत की तरफ गए तो वहां देखा कि बैगा बस्ती के ही 40 वर्षीय नंदू बैगा का शव सिर कूंची हालत में पड़ा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ कर जरूरी जानकारी जुटाए जाने के साथ ही, शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बसौली गांव के बैगा टोला में रामसूरत के खेत में नंदू बैगा 40 वर्ष का शव पड़ा पाया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। पूछताछ से यह संज्ञान में आया है कि राजा मोहर उर्फ मोहरलाल जो इसके गांव का ही है, सुबह नंदू और वह दोनों शराब पी रहे थे। उसी दौरान विवाद हो गया। आरोप है कि मोहरलाल ने ही उसकी हत्या कर दी। लोगों से मिली जानकारी के आधार पर , आरोपी को हिरासत में लेकर राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। जल्द ही घटना का अनावरण कर लिया जाएगा।

पत्नी-बच्चों के रह रहे झारखंड निवासी मजदूर का कमरे में पड़ा मिला शव

तीसरी घटना पिपरी थाना क्षेत्र के रेलवे कालोनी किनारे स्थित झुग्गी बस्ती की है। यहां भी मंगलवार को एक युवक का शव, उसके झोपड़े में बने कमरे में पड़ा पाया गया तो सनसनी फैल गई है। क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि नगर पंचायत पिपरी के वार्ड एक अंतर्गत तुर्रा क्षेत्र में रेलवे कालोनी के आगे झुग्गी बस्ती के रहने वाले वीरेंद्र गिरि की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। शव उसके कमरे में पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक मूलतः झारखंड के गढ़वा का रहने वाला है। वह ग्रासिम कंपनी में मजदूरी का काम करता था। यहां वह पत्नी और दो बच्चियों के साथ रहता था। बताया कि उसके परिवार वालों को मामले की सूचना दे दी गई है। वह जैसा तहरीर देंगे, उसके आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।

Tags:    

Similar News