Sonbhadra News: लोकेशन माफियाओं के सिंडीकेट पर बड़ी कार्रवाई, सगे भाइयों सहित 25 पर गैंगस्टर, इनके खिलाफ तैयार हो रही फाइल
Sonbhadra News: पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध परिवहन से जुड़े लोगों और इसे संरक्षण देने वाले सफेदपोशों में हड़़कंप की स्थिति बनी हुई है।
Sonbhadra News: बगैर नंबर प्लेट, बगैर परमिट तथा ओवरलोड परिवहन कराने में सक्रिय भूमिका निभा रहे लोकेशन माफियाओं के सिंडीकेट पर पुलिस की बडी कार्रवाई सामने आई है। एसपी डा. यशवीर सिंह के निर्देश पर राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस की तरफ से इस सिंडीकेट से जुड़े गैंग लीडर, उसके भाई सहित 25 वाहन पासरों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं 14 की और फाइल तैयार की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध परिवहन से जुड़े लोगों और इसे संरक्षण देने वाले सफेदपोशों में हड़़कंप की स्थिति बनी हुई है।
गैंगलीडर मनीष सहित 25 पर लगाया गया गैंगस्टर
गैंग लीडर मनीष दुबे पुत्र सच्चिदानंद दुबे, उसके भाई प्रवीण दूबे उर्फ डब्बू दूबे,निवासी -छपका, थाना-राबटर्सगंज, राहुल शर्मा पुत्र राजेंद्र शर्मा, निवासी-पटवध, थाना-चोपन, सतीश सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह, निवासी-वार्ड नंबर एक ओबरा, थाना-ओबरा, सोनू उर्फ सोमराज उर्फ सोमू पुत्र स्व. वशिष्ठ यादव, निवासी-न्यू कालोनी,थाना-राबटर्सगंज, आदित्य तिवारी पुत्र शिवशंकर तिवारी,निवासी-बारी डाला सेवा सदन, थाना-चोपन, अंकित मिश्रा पुत्र संजय मिश्रा, निवासी-सेमरी मिश्र मोकरसिम, थाना-करमा, आशीष कुमार चौहान पुत्र स्व. देवनाथ चौहान, निवासी-गोइठहरी, थाना-राबटर्सगंज, गंगा चौधरी उर्फ गंगासागर चौधरी पुत्र स्व. गोविंद चौधरी, निवासी-डाला नई बस्ती इंडियन बैंक के सामने, जंगबहादुर गौड पुत्र निर्मल प्रसाद गोंड, निवासी-मारकुंडी बंधा,थाना-चोपन, मुन्ना उर्फ नाजमुद्दीन पुत्र मुस्लिम, निवासी-तकिया, थाना-राबटर्सगंज के खिलाफ गैंगस्टर लगाया गया है।
बलिया-झारखंड से भी जुड़ा मिला पासरों का कनेक्शन
इसी तरह गिरोह मेंबर डीपी सिंह उर्फ दीपक सिंह पुत्र स्व. बच्चा सिंह निवासी सागरपाली थाना फेफना, जिला बलिया हाल मुकाम डाला सेवा सदन थाना चोपन, विशाल केशरी पुत्र मुन्ना केशरी निवासी मारकुंडी, वीरेंद्र कुमार पुत्र रामधारी निवासी गुरमा मारकुंडी घाटी नीचे बंधा, उमेश पांडेय पुत्र उमाशंकर पांडेय निवासी वार्ड नंबर पांच सेंधुआरी मलाही टोला, मनोज कुमार पांडेय पुत्र वीरेंद्रनाथ पांडेय निवासी प्रीतनगर पटवध थाना चोपन, राजकुमार राम उर्फ राजू पुत्र रामरतन निवासी छाइन, थाना घोरावल, आशुतोष कुमार पाठक पुत्र वेदप्रकाश पाठक निवासी शिवम भवन गजराजनगर बिल्ली नियर आईटीआई कालेज थाना ओबरा, आलोक सिंह चौहान उर्फ वीरेंद्र चौहान पुत्र धर्मू चौहान निवासी गौरही थाना राबटर्सगंज हाल पता सुशीला देवी के मकान में मारकुंडी,
मकानमालिक-किराएदार दोनों वाहनों को पास कराने में मिले संलिप्त
इसी कड़ी में सन्नी उर्फ झारखंडी उर्फ सौरभ सोनी पुत्र विजय सोनी निवासी नगर उंटारी, झारखंड हाल पता न्यू कालोनी स्थित मीरा देवी पत्नी स्व. उमाशंकर हलवाई का महिला थाने के सामने स्थित मकान राबटर्सगंज के साथ ही, मकानमालकिन के पुत्र बताए जा रहे मनीष कुमार हलवाई पुत्र उमाशंकर को भी वाहनों को पास कराने के गोरखधंधे में संलिप्त पाया गया है। इनके अलावा सोनू पुत्र कैलाशनाथ निवासी सरौली थाना करमा, रामेश्वर सिंह पुत्र स्व. राजेंद्र सिंह निवासी सहिजन कला, हाल पता बीरबल-नरोखर थाना राबटर्सगंज, अनिल कुमार गुप्ता पुत्र सुरेश गुप्ता निवासी लउवा पोखरहट थाना रामपुर बरकोनिया हाल पता मारकुंडी, दशरथ उर्फ छोटू सिंह पुत्र सुभाष सिंह निवासी छपका का जुड़ाव पासर गैंग से पाया गया है। प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि वाहनों को पास कराने के धंधे में संलिप्त पाए गए गैंग लीडर सहित सभी 25 के खिलाफ धारा 3 (1) यूपी गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 198 के तहत एफआईआर पंजीकृत की गई है।
पासरों के खिलाफ कार्रवाई का क्रम रहेगा जारी: एसपी
एसपी डा. यशवीर सिंह ने बताया कि बालू-खनिज परिवहन में कुछ ऐसे लोग हैं जो गलत तरीके से बगैर रायल्टी अत्यधिक ओवरलोड करके गाड़ी निकलवाना चाहते हैं, जिन्हें पासर कहा जाता है। ऐसे लोग सरकारी अधिकारी, माइनिंग अफसर, एसडीएम, पुलिस की लोकेशन ट्रक वालों को देते हैं ताकि जब अधिकारी और चेकिंग टीम रोड पर न हो तो उसे सुरक्षित तरीके से गंतव्य की तरफ ले जा सकें। बताया कि ऐसे ही 25 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। पासर के रूप में 14 और को चिन्हित किया गया, जिनके खिलाफ गैंग चार्ट तैयार किया जा रहा है।