Sonbhadra News: भगवान राम पर अभद्र टिप्पणी पड़ी महंगी, रामभक्त सेना की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, आरोपी गिरफ्तार

Sonbhadra News: रामभक्त सेना की शिकायत पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए जहां शनिवार की रात बीएनएस की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। वहीं रविवार को आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।;

Update:2024-12-08 19:20 IST
Rude remarks on Lord Rama found expensive, police take action on Rambhakt Senas complaint, accused arrested

भगवान राम पर अभद्र टिप्पणी पड़ी महंगी, रामभक्त सेना की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, आरोपी गिरफ्तार: Photo- Newstrack

  • whatsapp icon

Sonbhadra News: समुदाय विशेष के एक युवक को भगवान राम पर अभद्र टिप्पणी महंगी पड़ी है। मामला अनपरा थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। रामभक्त सेना की शिकायत पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए जहां शनिवार की रात बीएनएस की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। वहीं रविवार को आरोपी को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ के बाद धारा 299 बीएनएस के तहत चालान कर दिया गया।

बताते हैं कि अनपरा थाना क्षेत्र के अनपरा निवासी अरबान खान ने गत पांच दिसंबर अपने सोशल मीडिया एकाउंट (इंस्टाग्राम) पर भगवान राम को लेकर आपत्जिनक पोस्ट की। शनिवार को जैसे ही इसकी जानकारी रामभक्त सेना को हुई, प्रकरण की ट्वीट के जरिए सोनभद्र पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग शुरू कर दी गई। जैसे ही एक्स के जरिए यह प्रकरण लोगों के संज्ञान में आया। कार्रवाई की मांग तेज हो गई। दो दर्जन से अधिक लोगों की तरफ से मामले में नाराजगी जताते हुए पुलिस को ट्वीट किया गया।


प्रकरण को तूल पकड़ता देख जहां मामले में अनपरा पुलिस की तरफ से शनिवार की रात धारा 299 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया गया। वहीं, रविवार की सुबह 10 बजे दबिश देकर अनपरा बाजार स्थित फखरूद्दीन की दुकान से अरबाज खान पुत्र जहीर खान निवासी औड़ी मोड़, थाना अनपरा का गिरफ्तार कर लिया गया। प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि मामले में धारा 299 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है। पूछताछ के बाद आरोपी का न्यायालय के लिए चालान किया जा चुका है।

जिला मुख्यालय पर भी सामने आया अभद्र टिप्पणी का मामला

अनपरा थाना क्षेत्र से सामने आई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला अभी शांत हो पाता। इससे पहले रविवार की दोपहर, सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान बंटोगे तो कटोगे.. को लेकर समुदाय विशेष के एक युवक की तरफ से की गई कई आपत्तिजनक टिप्पणियों से माहौल गरमा उठा। सोशल मीडिया पर जैसेे ही यह पोस्ट वायरल हुई, वैसे ही विरोध-कार्रवाई की मांग शुरू हो गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी की तरफ से राबटर्सगंज पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News