Sonbhadra News: सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन की दी गई सीख, यातायात माह के जनजागरूकता कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ
Sonbhadra News: संजीव गोंड़ ने लोगों से याताायात नियमों के प्रति सजग रहने की अपील करते हुए कहा कि सड़क पर वाहन चलाने के दौरान सतर्कता रखना आवश्यक है, जिससे सड़क दुर्घटना की स्थिति से बचा जा सके।
Sonbhadra News: यातायात माह में जनजागरूकता के लिए सोमवार को लक्जरीयस वैंक्वेट में आयोजित कार्यक्रम के जरिए जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। राज्यमंत्री समाज कल्याण संजीव कुमार गोंड़, जिलाधिकारी बीएन सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा और नगर पंचायत चेयरमैन रूबी प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
इस दौरान विभिन्न विद्यालयों से आये हुए छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गई और लोगों से यात्रा के वक्त सजग रहकर यातायात नियमों के पालन का आह्वान किया गया। इस दौरान जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाने के साथ ही जागरूकता वाहन को रवाना किया गया।
राज्यमंत्री ने की जागरूकता की अपील, कहा- दुर्घटनाओं पर अंकुश के लिए ओवरलोड पर भी नियंत्रण जरूरी
राज्यमंत्री समाज कल्याण सजीव गोंड़ ने लोगों से याताायात नियमों के प्रति सजग रहने की अपील करते हुए कहा कि सड़क पर वाहन चलाने के दौरान सतर्कता रखना आवश्यक है, जिससे सड़क दुर्घटना की स्थिति से बचा जा सके। कहा कि राज्य सरकार दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रयासरत है। यातायात माह में आम नागरिकों के साथ ही हम सभी की जिम्मेदारी है कि दुर्घटनाओं को रोकने का संकल्प लें। बडी गाड़ियों के भारी ट्रैफिक के चलते लगने वाले जाम और दुर्घटनाओं के परिप्रेक्ष्य में कहा कि इस पर रोक के लिए ओवरलोड वाहनों का संचालन रोकना होगा।
अमल में लाए जा रहे हैं सड़क सुरक्षा के उपाय, दिए गए हैं निर्देश: डीएम
जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। उन्होंने सभी से अपील की कि वह सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें। डीएम ने कहा कि जितना जल्दी हो सके घायल को अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया जाए ताकि उसे समय से उपचार उपलब्ध हो सके। कहा कि अगर सजगता बरती जाए तो दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बच सकती है। कहा कि वाहन चलाना जरूरी है, इसलिए वाहन चलाते समय सतर्क रहें। खुद की ड्राइविंग के साथ ही, सामने वाली की ड्राइविंग, सड़क किनारे मौजूद या सड़क पार कर रहे बच्चे, जानवर वृद्ध, दिव्यांग पर भी सतर्क नजर बनाए रखें।
हाथीनाला-शक्तिनगर के बीच आए दिन जाम और दुर्घटनाओं पर कहा कि सडक के चौड़ीकरण की कवायद हो रही है। एनएचआई के अभियंता को साइनेज बोर्ड, सड़क पर लगाई जाने वाली पट्टिका, बोर्ड आदि लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें 15 दिन के भीतर निर्देश का पालन करने के लिए कहा गया है। उन्होंने दावा किया गया कि शक्तिनगर से आने वाले हैवी ट्रैफिक , खासकर राख वाहनों को नियंत्रित किया जा रहा है।
नशे में न चलाएं वाहन, वरना होगी सख्त कार्रवाई
एसपी अशोक कुमार मीणा ने लोगों से नशे की हालत में वाहन न चलाने की अपील की। कहा कि ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एआरटीओ प्रशासन धनवीर यादव ने कहा कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह यातायात नियमों का पालन करें। कहा कि यातायात माह के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों, नागरिकों और वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जान-माल की क्षति को कम किया जा सके।
आयोजन में इनकी रही प्रमुख मौजूदगी
कर्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, सीएमओ डॉ. अश्वनी कुमार, क्षेत्राधिकारी संजीव कटियार, प्रभारी निरीक्षक यातायात अविनाश कुमार सिंह, शहर कोतवाल सतेंद्र राय, जिला पंचायत सदस्य चुर्क मोहन कुशवाहा सहित अन्य की मौजूदगी रही।