Sonbhadra News: महाकालेश्वर मंदिर से गायब हुआ शिवलिंग मिला नाले में, हक्के-बक्के रह गए पुजारी

Sonbhadra News Today: नाले से शिवलिंग मिलने के बाद जहां पुलिस के साथ ही श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली। वहीं, पंचोपचार पूजन, अभिषेक के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिवलिंग को पुनः प्रतिष्ठापित करने की प्रक्रिया पूरी की गई।

Update:2025-01-03 14:31 IST

Shivling Found in Drain in Mahakaleshwar Temple in Sonbhadra

Sonbhadra Ki News: सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के डाला स्थित महाकालेश्वर मंदिर पर शुक्रवार की सुबह पूजा करने पहुंचे पुजारी शिवलिंग नदारद देख हतप्रभ रह गए। वाकए की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई। श्रद्धालुओं की तरफ से भी स्थिति को लेकर खासी नाराजगी जगाई गई। लोगों में नाराजगी की स्थिति को देखते हुए पुलिस महकमा नया शिवलिंग लाकर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी में जुटा हुआ था, तभी शिवलिंग को पास के नाले में मौजूद होने की जानकारी मिली। नाले से शिवलिंग को निकलवा कर दोबारा प्राण प्रतिष्ठित कराने की प्रक्रिया पूरी की गई तब जाकर मामला शांत हुआ।

बताते चलें कि डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के सेक्टर बी चौराहे से जुड़े डाला-लिंगा मार्ग पर महाकालेश्वर मंदिर स्थित है। प्रतिदिन की भांति कुमार की सुबह बचाऊ शर्मा पूजा करने के लिए पहुंचे तो मंदिर से शिवलिंग गायब देखकर अवाक रह गए। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी डायल 112 और डाला पुलिस को दी। उधर इसकी जानकारी पाकर भाजपा नेता मनीष तिवारी सहित दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गए। वहीं इसकी सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक चोपन विजय चौरसिया और डाला चौकी प्रभारी शिवकुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए।

नए शिवलिंग के प्राण प्रतिष्ठा की चल रही थी तैयारी, तभी आई चौंकाने वाली सूचना :

उनकी तरफ से लोगों को समझा बुझाकर शांत कराए जाने के साथ ही मंदिर में, नया शिवलिंग लाकर प्राण प्रतिष्ठा करने की तैयारी शुरू कर दी गई। उसी दौरान अचानक से एक व्यक्ति आया और उसने जानकारी दी कि रात 11 बजे पास के नाले से तेजी से छपाक की आवाज आई थी। बताई गई जगह पर जाकर एक सिपाही ने शिवलिंग की खोज की तो कुछ ही देर में नाले से शिवलिंग बरामद कर लिया गया।

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिवलिंग को किया गया पुनः प्रतिष्ठापित:

नाले से शिवलिंग मिलने के बाद जहां पुलिस के साथ ही श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली। वहीं, पंचोपचार पूजन, अभिषेक के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिवलिंग को पुनः प्रतिष्ठापित करने की प्रक्रिया पूरी की गई। प्रभारी निरीक्षक विजय प्रकाश चौरसिया का इस मसले पर कहना था कि अराजक तत्वों द्वारा शिवलिंग को नाले में फेक दिया गया था जिसे पुनः प्रतिष्ठित करा दिया गया है। ऐसा करने वाले कौन हैं इसकी जानकारी जुटा जा रही है। अगर कोई इस मामले में तहरीर देता है तो मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News