Sonbhadra News: दुष्कर्म के आरोपी ने पीड़िता को अगवा कर किया टॉर्चर, सुलह के लिए बना रहा था दबाव, पुलिस की सक्रियता पर छोड़ा, दो गिरफ्तार

Sonbhadra News: एक दिसंबर की आधी रात लगभग 12 बजे अपहृत महिला के पिता ने 112 नंबर डायल कर सूचना तो पुलिस तेजी से सक्रिय हो गई। पीआरवी के साथ ही, अनपरा थाने से जुड़ी पुलिस की मोबाइल टीम ने महिला की तेजी से तलाश शुरू कर दी।

Update:2025-01-03 19:37 IST

Sonbhadra News ( Photo- Newstrack )

Sonbhadra News: नए साल पर मेला देखने के लिए गई अनपरा थाना क्षेत्र निवासी एक महिला के अपहरण की सनसनीखेज वारदात का चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। अनपरा पुलिस का दावा है कि दुष्कर्म के आरोपी ने ही दोस्तों के साथ मिलकर, पीड़िता को अगवा किया था और उसके साथ मारपीट कर सुलह के लिए दबाव बना रहा था। पुलिस की सक्रियता पर उसे सुनसान जगह पर छोड़ दिया गया। अपहृता से मिली जानकारी के आधार पर धारा 115(2), 352, 351(3), 140(2), 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज करते हुए, शुक्रवार को दो आरेापियों को कुबरी पहाड़ी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अपहरण के लिए प्रयुक्त वाहन को भी कब्जे में लेकर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।

 यह है पूरा प्रकरण, जिसको लेकर की गई वारदात

पुलिस के मुताबिक जनवरी 2024 में जितेंद्र जायसवाल पुत्र हनुमान निवासी मिर्चाधुरी थाना अनपरा ने अनपरा थाना क्षेत्र के ही एक नाबालिक को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया था। पीड़िता के बरामदगी के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 376 आईपीसी और पाक्सो अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई थी। जमानत पर छूटकर आने के बाद आरोपी लगातार वादी पक्ष पर सुलहनामा का दबाव बना रहा था लेकिन बात नहीं बन पा रही थी।

पीड़िता सुलह के लिए नहीं हुई तैयार तो कर लिया अगवा

पीड़ि़ता जब सुलह के लिए तैयार नहीं हुई तो गत एक जनवरी की रात पति के साथ, सिंगरौली, मध्य प्रदेश से मेला देखकर लौटते समय उसे आरोपी जितेंद्र अपने दो साथियों राजेश जायसवाल पुत्र स्व. बई जायसवाल निवासी मिर्चाधुरी थाना अनपरा और चंद्रबली पुत्र गोविंद प्रसाद रजक निवासी शिल्फोरी थाना मोरवा जिला सिंगरौली के साथ मिलकर, उसे अगवा कर एक वाहन में खिंचकर बंधक बना लिया। आरोप है कि उसके साथ ही वाहन में सुलह के लिए दबाव बनाते हुए, खासी मारपीट की गई। जान से मारने की धमकी दी गई।

पीड़िता के पिता ने आधी रात 112 नंबर किया डायल तो पुलिस हो गई सक्रिय

एक दिसंबर की आधी रात लगभग 12 बजे अपहृता के पिता ने 112 नंबर डायल कर सूचना तो पुलिस तेजी से सक्रिय हो गई। पीआरवी के साथ ही, अनपरा थाने से जुड़ी पुलिस की मोबाइल टीम ने महिला की तेजी से तलाश शुरू कर दी। जब आरोपियों को इसकी जानकारी हुई तो वह महिला को सुनसान जगह पर उतारकर फरार हो गए। उसके बरामदगी के बाद, मिली जानकारी और पी़िड़ता की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया।

इन-इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार:

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक अनपरा शिव प्रताप वर्मा, एसआई उदयभान राव, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार वर्मा, विपिन जायसवाल, कुंज बिहारी, कांस्टेबल मनीष कुमार की मौजूदगी वाली टीम ने मिली सूचना के आधार पर शुक्रवार को आरोपी राजेश जायसवाल और चंद्रपाल रजक उर्फ गुड्डू को अनपरा थाना क्षेत्र के कुबड़ी पहाड़ी से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों का संबंधित धाराओं के तहत चालान कर दिया गया।

Tags:    

Similar News