Sonbhadra News: अंतरजातीय शादी करने वाली युवती की रिश्तेदार ने वायरल की आपत्तिजनक तस्वीरें, केस दर्ज

Sonbhadra News: पीड़िता ने शिकायती पत्र के जरिए आरोप लगाया है कि उसने अंतरजातीय विवाह किया है। उसका वैवाहिक जीवन ठीक चल रहा था लेकिन एक युवक जो उसका रिश्तेदार है, उसे और उसके पति को अपना चेहरा लगाकर आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो भेज रहा है।

Update:2024-10-29 19:42 IST

Sonbhadra News (Pic- Newstrack)

Sonbhadra News: ओबरा थाना क्षेत्र में अंतरजातीय विवाह करने वाली युवती के रिश्तेदार के खिलाफ पुलिस ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने और अलग-अलग नंबरों से प्रतिदिन 40 से 50 बार कॉल करने का मामला दर्ज किया है। डीएम-एसपी समेत अन्य अधिकारियों से की गई गुहार पर ओबरा पुलिस ने भादंसं की धारा 351(2) और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने शिकायती पत्र के जरिए आरोप लगाया है कि उसने अंतरजातीय विवाह किया है। उसका वैवाहिक जीवन ठीक चल रहा था लेकिन एक युवक जो उसका रिश्तेदार है, उसे और उसके पति को अपना चेहरा लगाकर आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो भेज रहा है।

1090 पर कॉल करने के बाद भी उसकी हरकतें जारी हैं। गुजरात के सूरत जाने के बाद भी आरोपी उसके मोबाइल पर अलग-अलग नंबरों से प्रतिदिन 40 से 50 बार कॉल कर उसे परेशान कर रहा है। आरोपी के परिजनों पर भी आरोपी की गलतियों पर पर्दा डालने का आरोप लगाया गया है। एसपी के निर्देश पर राकेश यादव पुत्र रामवृक्ष यादव निवासी अलौर थाना चोपन के विरुद्ध बीएनएस धारा व आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि लगाए गए आरोपों को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।

एशियन पेंट की एजसी के नाम पर उड़ाए गए ढाई लाख:

चोपन थाना क्षेत्र में एशियन पेंट की एजेंसी दिए जाने के नाम पर लगभग ढाई लाख की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। कलंदर पुत्र कैलाश प्रसाद निवासी सलखन ने एसपी को सौंपे प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि उसका खाता रावर्टसगंज के केनरा बैंक में है। उसने अपने मोबाइल से एशियन पेंट की डीलरशिप के लिए एसियन पेंट की इमेल आइडी पर रिक्वायरमेंट भेजी थी। 12 अप्रैल 2024 को एक कॉल आई जिसने स्वयं को एशियन पेंट से जुड़ा बताते हुए ऑनलाइन फार्म भरवाया और 24,999 रुपये अपने खाते में ऑनलाइन जमा करवा लिए। खाता धारक का नाम एशियन पेंट लिमिटेड शो होने पर उसने रकम भेज दी। बाद में फोन आया कि सामान की आपूर्ति के लिए दो लाख जमा करिए। आरटीजीएस से रकम भेजे जाने के बाद, टालमटोल किया जाने लगा। तब उसे समझ में आया कि उसके साथ ठगी कर ली गई है। पुलिस के मुताबिक प्रकरण में धारा 406 और 420 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

Tags:    

Similar News