Sonbhadra News: खेल मंत्री ने किया कई प्रतियोगिताओं का शुभारंभ, कहा- खेल महाकुंभ ग्रामीण प्रतिभाओं के लिए सुनहरा अवसर

Sonbhadra News: खेल महाकुंभ के तहत जिला मुख्यालय पर आठवें दिन बिहार की भोजपुर और मध्य प्रदेश की सीधी टीम के बीच मुकाबला हुआ। ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत ने शुभारंभ कराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीधी की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए।

Update:2025-01-02 20:48 IST

खेल मंत्री ने किया कई प्रतियोगिताओं का शुभारंभ, कहा- खेल महाकुंभ ग्रामीण प्रतिभाओं के लिए सुनहरा अवसर (Newstrack)

Sonbhadra News: जिला मुख्यालय स्थित हाइडिल ग्राउंड पर जहां खेल महाकुंभ के तहत लगातार आठवें दिन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जारी रहा। वहीं, बृहस्पतिवार को कोन और चोपन ब्लाक की ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। सलखन में सूबे के खेल राज्य मंत्री गिरीशचंद्र यादव ने क्रिकेट, कबड्डी, बॉलीबॉल, खो-खो, दौड़, कैरम, रस्सााकसी, शतरंज, निबन्ध, चित्र कला, सांस्कृतिक गीत-संगीत प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

सलखन क्षेत्र के राजा बलदेव दास बिड़ला सोनघाटी इंटर कालेज आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे खेल मंत्री का सदर विधायक भूपेश चौबे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने अंगवस्त्र और तीर-धनुष भेंट कर गर्मजोश स्वागत किया। मंत्री ने कहा कि राबटर्सगंज विधानसभा में हो रहा यह आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं के लिए सुनहरा अवसर है। इसके जरिए खिलाड़ी अपनी प्रतिभाओं को निखारकर राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी पहचान बना सकते हैं। कहा कि जिस तरह से विधायक खेल महाकुंभ के जरिए सीएम योगी ने प्रतिभाओं को निखारने की योजना बनाई हैै। उसी तरह, पीएम नरेंद्र मोदी भी खेलो इंडिया खेलो के तहत सांसद खेल प्रतियोगिता आयोजित कराकर खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इस दौरान 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के बीच रस्साकसी का रोमांचक मुकाबला भी देखने को मिला। पटवध और अदलगंज के बीच हुए मुकेाबले में, अदलगंज की टीम विजयी रही।

खो-खो में कंपोजिट स्कूल, कबड्डी में ख्रिस्त ज्योति टीम ने मारी बाजी

उधर, कोन ब्लाक में गैवंती देवी इंटर कालेज के खेल गाउंड पर ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। सदर विधायक भूपेश चौबे और ब्लाक प्रमुख रुबी मिश्रा ने मां सरस्वती का पूजन अर्चन और फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कबड्डी में राजवंशी देवी इंटर कालेज और ख्रिस्त ज्योति की टीम विजेता रही। वहीं, खो-खो में कंपोजिट विद्यालय रामगढ़ के बालिकाओं की टीम ने बाजी मारी। प्राथमिक विद्यालय बरवाडीह के बच्चों ने जिम्नास्टिक, कस्तूरबा, गैवंती विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए प्रतिभा दिखाई।

सुपर ओवर ने दिखाई मध्यप्रदेश के सीधी को जीत

खेल महाकुंभ के तहत जिला मुख्यालय पर आठवें दिन बिहार की भोजपुर और मध्य प्रदेश की सीधी टीम के बीच मुकाबला हुआ। ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत ने शुभारंभ कराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीधी की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। आदित्य पांडेय ने 38 गेंदों पर 10 चौके और 4 छक्के की मदद से 72 रन, कप्तान रोहित 6 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 59 रन की आतिशी पारी खेली। जवाबी लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोजपुरी की टीम ने भी निर्धारित ओवरों में 189 रन का स्कोर बनाकर मैच को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। दव्यांशु ने 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 49 रन, सचिन 4 छक्के और एक चौके की मदद से 40 महत्वपूर्ण रन बनाए। मैच को टाई दिखते हुए एक ओवर का सुपर ओवर डलवाया गया जिसमें भोजपुर ने एक विकेट पर 14 रन का स्कोर खड़ा दिया। वहीं, सीधी की टीम ने बगैर विकेट खोए लक्ष्य की प्राप्ति कर ली। आदित्य पांडेय को पूर्व प्रधानाचार्य विजयशंकर पांडेय ने मैन आफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।

कार्यक्रम में इनकी रही प्रमुख मौजूदगी

सलखन में जिलाध्यक्ष भाजपा नन्दलाल गुप्ता, पूर्व एमएलसी वेदनाथ सिंह, पूर्व सांसद नरेंद्र कुशवाहा, विहिप जिलाध्यक्ष विद्याशंकर पांडेय, मंडल अध्यक्ष संदीप सिंह पटेल, भगवान दास, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी, डीडीओ शेषनाथ चौहान, एसडीएम ओबरा विवेक सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश अग्रहरी, तेजवंत पांडेय, शंभु सिंह गोंड़, पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल सहित अन्य मौजूद रहे। वहीं, कोन में बीडीओ जितेंद्र नाथ दुबे, एडीओ पंचायत सुनील पाल, ब्लाक युवा कल्याण अधिकारी धर्मेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष रामलाल चेरो, पूर्व प्रमुख वंशीधर, राकेश तिवारी, विद्यानंद तिवारी, श्रवण जायसवाल, वाचस्पति तिवारी, सुशील चतुर्वेदी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील जायसवाल, भोजराज कन्नौजिया, मनोज तिवारी प्रभास पांडेय, विनोद कुमार आदि की मौजूदगी बनी रही।

Tags:    

Similar News