Sonbhadra News: परियोजना प्रबंधक के पत्नी की संदिग्ध मौत, जहरीले पदार्थ के सेवन से गई जान

Sonbhadra News: अस्पताल में उपचार के दौरान मौत और प्रथमदृष्ट्या जहरीले पदार्थ के सेवन का मामला आने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है।

Update:2024-11-05 10:51 IST

Sonbhadra News (Pic: Social Media)

Sonbhadra News: दीपावली की छुट्टी बिताकर पति के साथ एक दिन पूर्व घर से लौटी परियोजना प्रबंधक के पत्नी की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया है। नमामि गंगे से जुड़े वन विभाग के परियोजना प्रबंधक का मोबाइल बंद होने और उरमौरा स्थित आवास पर पत्नी के अचेतावस्था में गिरे पडे़ होने के बावजूद उनके नदारद रहने को लेकर तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत और प्रथमदृष्ट्या जहरीले पदार्थ के सेवन का मामला आने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है।

फर्श पर मिली लाश 

पति का मोबाइल फोन लगातार बंद रहने के कारण, मृतका के ससुराल और मायके दोनों घटना की जानकारी भेजवा दी गई है। पोस्टमार्टम के लिए परिजनों का आने का इंतजार किया जा रहा है। मूलतः सीतापुर जनपद के रहने वाले महेंद्र देव गौतम लगभग जिले में वन विभाग से जुड़ी जिला गंगा समिति के जिला परियोजना प्रबंधक के रूप में कार्यरत हैं। लगभग छह माह से वह, जिला मुख्यालय क्षेत्र के उरमौरा में एक मकान में कराए का कमरा लेकर पत्नी प्रियंका 28 वर्ष के साथ रह रहे थे। दीपावली पर पत्नी के साथ घर गए थे। छुट्टियां बिताने के बाद रविवार को दोनों वापस हुए थे। रोजाना की भांति सोमवार को वह दफ्तर के लिए निकल गए थे। इसके बाद वापस नहीं लौटे। देर शाम पड़ोसियों की नजर उनके कमरे की गई तो देखा कि प्रियंका बेसुध हाल में फर्श पर गिरी पड़ी हैं।

पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल, कुछ देर बाद हो गई मौत

इसके बाद पड़ोस के लोगों ने महेंद्र गौतम का फोन मिलाया। उनका फोन स्वीच्ड आफ आने पर 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहंुची तो प्रियंका अचेत हाल में जमीन पर पड़ी हुई थी। तत्काल एंबुलेंस के जरिए उन्हंे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। उपचार करने वाले चिकित्सकों ने मौत के पीछे प्रथमदृष्ट्या जहरीले पदार्थ के सेवन की आशंका जताई। इसको देखते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए मोर्चरी हाउस में रखवा दिया।

मोबाइल बंद कर घंटों गायब थे परियेाजना प्रबंधक

बताया जा रहा है कि दोनों के बीच रिश्ते इन दिनों काफी बिगड़े हुए थे। इसको लेकर कई बार रिश्तेदारों द्वारा हस्तक्षेप भी किया गया था। सोमवार की सुबह भी दोनों के बीच खासा विवाद होने की भी बात बताई जा रही है। घटना के वक्त मोबाइल फोन स्वीच्ड आफ होने और घंटों तक संदिग्ध हाल में परियोजना प्रबंधक के नदारद रहने को लेकर भी कई सवाल उठाए जा रहे हैं। फिलहाल इस मामले में पुलिस पीएम रिपोर्ट और मायके पक्ष के लोगों के आने का इंतजार कर रही है। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत की बात सामने आई है। पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। मृतका के ससुराल और मायके दोनों जगह घटना की सूचना भेजवा दी गई है। 

Tags:    

Similar News