Sonbhadra News: T20 में मुगलसराय-ओबरा के बीच खिताबी भिड़ंत, खेल महाकुंभ में हिण्डाल्को ने जीता मैच
Sonbhadra News: विधायक खेल महाकुंभ में 12वें दिन राबटर्सगंज की टीम और हिंडाल्को के बीच मुकाबला हुआ। वरिष्ठ खिलाड़ी राम सिंह ने टास कराकर मैच का शुभारंभ कराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हिण्डाल्को की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 160 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।;
Sonbhadra News: जिले में सोमवार को खेले जा रही क्रिकेट प्रतियोगिताओं में बल्लेबाजों ने जमकर कौशल दिखाया। ओबरा के अंबेडकर स्टेडियम में चल रहे सातवें मास्टर ब्लास्टर टी-20 कप में 10वें दिन कराए गए सेमीफाइनल मुकाबले में मुगलसराय और ओबरा की टीमों ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, जिला मुख्यालय स्थित हाइडिल ग्राउंड पर आयोजित खेल महाकुंभ में हिण्डाल्को ने राबटर्सगंज को हराकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। वहीं, दुद्धी तहसील मुख्यालय पर आयोजित अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में आखिरी क्षणों में जीत की बाजी सोनभद्र के राबटर्सगंज टीम के नाम रही।
पहले सेमीफाइनल में ओबरा ने 56 रनों से दर्ज की जीत
ओबरा में आयोजित टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में पहला सेमीफाइनल मुकाबला ओबरा लायंस और चोपन के बीच हुआ। चोपन ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। ओबरा लायंस की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। सिद्धांत रघुवंशी ने 58, रोशन चौहान ने 53 रनों की पारी खेली। चोपन के मनोज यादव ने 4 ओवर में 31 रन देकर दो विकेट और हैरी पटेल ने तीन ओवर में 26 रन देकर एक विकेट चटकाया। जबाबी पारी खेलने उतरे चोपन की टीम महज 133 रन पर सिमट गई। एमडी सैफ ने 50 और अनिल सरोज ने 36 रनों का योगदान दिया। ओबरा के आयुष राज ने 4 ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट और आदर्श ने चार ओवर में 22 रन देकर तीन खिलाड़ियों को चलता किया। शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले रोशन चौहान को मोहित सिंह की तरफ से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरे सेमीफाइनल में वाराणसी पर भारी पड़ी मुगलसराय की टीम
दूसरा सेमीफाइनल मुगलसराय रेलवे और वाराणसी के बीच खेला गया। वाराणसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 16 ओवर में चार विकेट शेष रहते 147 रन का स्कोर खड़ा किया। सारांश चौबे ने शानदार 87 और विकास यादव ने 24 रन बनाए। मुगलसराय के नवनीत झा ने चार ओवर में 22 रन देकर तीन और योगेश राणा ने एक खिलाड़ी को पैवेलियन भेजा। जबाबी पारी खेलने उतरी मुगलसराय की टीम ने एक विकेट शेष रहते लक्ष्य की प्राप्ति कर ली। सचिन पटेल ने 38, प्रतीक सिंह ने 26 रन बनाए। वाराणसी के संजय ने तीन ओवर में 22 रन देकर दो, आकाश ने तीन ओवर में 39 रन देकर दो खिलाड़ियों को चलता किया। चार महत्वपूर्ण विकेट चटकाने वाले मुगलसराय रेलवे नवनीत झा को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। निर्णायक की भूमिका रोशन सिंह और सोनू राय ने निभाई। अध्यक्ष रमेश सिंह, सचिव प्रदीप शर्मा,सूर्य प्रकाश, काजू खान,अक्षय पटेल, शिवम राय, संजय यादव आदि की मौजूदगी बनी रही।
आखिरी ओवर की सधी गेंदबाजी ने हिण्डाल्को को दिलाई जीत
विधायक खेल महाकुंभ में 12वें दिन राबटर्सगंज की टीम और हिंडाल्को के बीच मुकाबला हुआ। वरिष्ठ खिलाड़ी राम सिंह ने टास कराकर मैच का शुभारंभ कराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हिण्डाल्को की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 160 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। अभिषेक ने 9 चौके और तीन छक्के की मदद से 33 बाल पर शानदार 70 रन और रंजीत ने तीन चौके और एक छक्के की मदद से 18 बाल पर 28 रन की आतिशी पारी खेली। राबटर्सगंज के सुनील ने तीन और रोहित ने दो खिलाड़ियों के स्टंप बिखेरे।
जवाबी पारी खेलने उतरी राबटर्सगंज की टीम की शुरूआत धमाकेदार रही। पंकज ओझा ने 12 चौके और छह छक्के की मदद से 50 बाल पर शानदार शतक लगाकर, जीत के तेवर भी दिखाए लेकिन बाकी के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। इसके चलते चार विकेट शेष रहने पर भी निर्धारित 16 ओवर में पूरी टीम 153 रन ही बना पाई। हिण्डाल्को की तरफ से अजय और जीएन सिंह ने आखिरी स्पेल में सधी गेंदबाजी कर, मैच का रूख अपनी तरफ मो़ड़ दिया और रोमांचक मुकाबले के बीच हिण्डाल्को ने सात रनों से जीत दर्ज कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। शानदार शतक जमाने वाले पंकज ओझा को दुद्धी विधान सभा से भाजपा के प्रत्याशी रहे श्रवण और अध्यक्ष प्रधान संघ सुरेश शुक्ला ने प्रदान किया। राजेश चौबे, पंकज मिश्रा, विकास मिश्रा, विनीत त्रिपाठी ,आशुतोष शुक्ला, अरविंद पांडेय, नवल वाजपेयी सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।
बेहद नजदीकी मुकाबले में राबटर्सगंज ने झारखंड को दी मात
दुद्धी स्थित टीसीडी क्रीड़ांगन पर खेले जा रहे 38वें अंतरराज्जीय क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को झारखंड की गढ़वा और सोनभद्र की राबर्टसगंज टीम के बीच का मुकाबला खासा रोमांचक रहा। आयोजन समिति के सचिव अंकुर बच्चन के मुताबिक ने बताया कि टॉस गढ़वा, झारखंड के कप्तान रोहित ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राबर्ट्सगंज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 191 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। गौरव चौहान ने 13 चौके और तीन छक्के की मदद से महज 62 गेंद पर 88 रन की शानदार पारी खेली। शौर्य प्रताप सिंह ने दो छक्का और चार चौके की मदद से 28 रन, वीरध्वज ने एक छक्का और 3 चौके की मदद से 24 रन बनाए। गढ़वा के मुजाहिद और निशांत ने दो-दो, सचिन और रोहित ने एक-एक खिलाड़ियों को चलता किया।
जवाबी पारी खेलने उतरी गढ़वा की पूरी टीम 19वें ओवर में 183 रन पर सिमट गई। अमन ने पांच छक्के तीन चौके की मदद से 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर मैच का रोमांच बनाए रखा। हर्ष ने तीन छक्का, तीन चौके की मदद से 33 रन, रोहित ने तीन छक्के की मदद से 23 रन बनाए। राबर्टसगंज के शिवमणि चार ओवर में 36 रन देकर चार खिलाड़ियों को पैवेलियन भेजा। सतीश और काशी ने दो-दो, बृजभूषण ने एक खिलाड़ी को पैवेलियन की राह दिखाई। इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में राबटर्सगंज की टीम नौ रन से विजयी हुई। डॉक्टर एचपी सिंह ने गौरव चौहान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। अंपायरिंग नागेंद्र राज और सुनील गुप्ता ने की। कमेंटेटर की भूकिका जितेंद्र जौहरी, अंकुर बच्चन और इरफान खिलाड़ी ने निभाई स्कोरिंग निशांत मोहन और सागर ने की। मंगलवार को बिहार की पटना और मध्यप्रदेश की सिंगरौली टीम के बीच मुकाबला कराया जाएगा।