Sonbhadra News: बगैर परमिट गिट्टी परिवहन में तीन वाहन पकड़ाए, दो क्रशर प्लांट संचालकों सहित दो पर केस, एक गिरफ्तार

Sonbhadra News: टीम ने नई बाजार में विरधी की तरफ जाने वाले सड़क पर घेरेबंदी कर दो टीपर संख्या यूपी64-बीटी-6951, यूपी64 -सीटी-6951 को रोका तो दोनों चालक भाग निकले।;

Update:2024-07-12 20:32 IST

Sonbhadra News

Sonbhadra News: जिले में 24 घंटे के भीतर तीन वाहनों को बगैर परमिट गिट्टी परिवहन करते पकड़ा गया। एक वाहन चोपन थाना क्षेत्र में, दो वाहन राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र में पकड़े गए। अब मामले में दो क्रशर प्लांट संचालकों सहित आठ के खिलाफ केस दर्ज करते हुए एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो वाहनों के लिए, पकड़े जाने के बाद, उसी तिथि का परमिट भी जारी करने का मामला सामने आया है। पकड़े गए आरोपी का चालान करने के साथ ही चोपन और राबटर्सगंज पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

हाइवे से इतर गांव वाले रास्ते से जा रहे दो टीपर पकडे़ गए

सर्वेयर योगेश शुक्ला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनहें 11 जुलाई की तड़के सवा चार बजे सूचना मिली कि दो वाहन चिरूई-मरकुंड़ी होते हुए नईबाजार के रास्ते निकल रहे है। टीम ने नई बाजार में विरधी की तरफ जाने वाले सड़क पर घेरेबंदी कर दो टीपर संख्या यूपी64-बीटी-6951, यूपी64 -सीटी-6951 को रोका तो दोनों चालक भाग निकले। आग जाकर वाहन खड़ा कर चालक फरार हो गए। प्रत्येक वाहन (टीपर) में लगभग 11 घन मीटर गिट्टी भरी हुई थी। एमचेक एप पर चेक किया गया तो पता चला कि उन वाहनों के नाम पर कोई भी गिट्टी के परिवहन प्रपत्र/ई फार्म सी निर्गत नहीं किया गया है। वाहन को दूसरे से चलवाकर थाने लाने का प्रयास किया गया तो दोनो वाहन स्टार्ट ही नहीं हो पाए। मिस्त्री बुलवाकर चेक कराया गया तो पता चला कि वाहनों को जीपीएस से लाक करने के साथ ही, वाहन में तकनीकी खराबी भी कर दी गई है। किसी तरह वाहन स्टार्ट हुए, तब उन्हें कब्जे में लेकर कोतवाली पुलिस को सुपुर्द किया गया।

पकड़े जाने के चंद घंटे बाद जारी कर दी ई-फार्म सी

तहरीर में बताया गया है कि तहरीर बनाते समय जब एमचेक एप चेक किया गया तो पता चला कि बिल्ली मारकुण्डी में गिट्टी के भंडारणरधारी मेसर्स गायत्री स्टोन वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा उक्त वाहनों के लिए ई-फार्म सी समय लगभग 10.30 बजे निर्गत कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक मामले में दोनों वाहनों के चालकों-स्वामियों के साथ ही मेसर्स गायत्री स्टोन वर्क्स प्राईवेट लिमिटेड के मालिक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा और खान-खनिज से जुड़े एक्ट के तहत केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

बगैर परमिट हाइवे से ले जाई जा रही थी गिट्टी

उधर, चोपन पुलिस ने बगैर परमिट 30 घनफीट गिट्टी लदे हाइवा संख्या यूपी64-बीटी-7497 को पकड़ा । मामले में धारा- 303 (2), 317(2) बीएनएस और 4/21 खान एवं खनिज (विकास का विनियमन) अधिनियम 1957 और तीन लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए शुक्रवार को चालक चालक मुजाहिद हुसैन पुत्र इसहाक अली निवासी सोनवार, थाना चकरघट्टा, चंदौली को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक विजय चौरसिया के मुताबिक मामले में वाहन स्वामी और क्रेशर प्लांट विक्रम स्टोन वर्क्स बिल्ली मारकुंडी, कोठा टोला डाला के मालिक के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन जारी है।

Tags:    

Similar News